सिद्धू की नसीहत, बंद हो सेना का राजनीतिकरण
चंडीगढ़ : पुलवामा आतंकी हमले के बाद भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर स्थित जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी ठिकानों पर हवाई हमला कर उन्हें नेस्तनाबूद कर दिया था। इस एयर स्ट्राइक को लेकर भारतीय राजनीति में सियासत तेज हो गई है। विपक्षी दल लगातार हमलावर है । बता दें कि हवाई हमले को लेकर सरकार का दावा है कि दुश्मनों के ठिकानों पर हुए हवाई हमले में 300 से ज्यादा आतंकी मारे गए हैं।
कांग्रेस नेता और पंजाब सरकार में कैबिनेच मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू ने इस पर सवाल उठाया है। सिद्धू ने अपने ऑफीशियल ट्वीट पर लिखा है कि कितने आतंकवादी मारे गए थे, 300 आतंकवादी हां या ना? इसके आगे उन्होंने लिखा है कि आप आतंकियों का सफाया कर रहे थे या पेड़ों का? फिर इसका मकसद क्या था? क्या ये महज एक चुनावी हथकंडा था।
इसके साथ ही उन्होंने नसीहत भी दी है कि सेना का राजनीतिकरण बंद होना चाहिए। विदेशी शत्रुओं से लड़ाई की आड़ में हमारे साथ छल किया गया है। सेना का राजनीतिकरण करना बंद करें, ये देश की तरह ही पवित्र है। उन्होंने ट्वीट के अंत में लिखा- ऊंची दुकान फीकी पकवान।