नवीन बाबू को लगा झटका, बैजयंत पांडा भाजपा शामिल
नई दिल्ली : लोकसभा चुनाव 2019 की तारीखों के ऐलान से पहले ओडिशा में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को बड़ी सफलता मिली है। प्रदेश में सत्तारूढ़ पार्टी बीजू जनता दल (बीजेडी) में रह चुके कद्दावर नेता और केंद्रपाड़ा से पूर्व सांसद बैजयंत पांडा सोमवार (04 मार्च 2019) को बीजेपी में शामिल हो गए हैं। बैजयंत पांडा को जे पांडा के नाम से से भी बुलाते हैं। राजनीतिक पंडितों का मानना है कि उनके बीजेपी में शामिल होने से बीजेडी और ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक को बड़ा झटका लग सकता है क्योंकि वहां उनका अच्छा खासा प्रभाव है।
बीजेडी प्रमुख नवीन पटनायक से अलग हुए पांडा ने हाल में कहा था कि वह हर उस किसी के साथ भी हाथ मिलाने को तैयार है जो ओडिशा के सामने आ रही गंभीर समस्याओं से निपटने के लिए प्रतिबद्ध हो। हाल ही में बीजेपी सूत्रों ने बताया था कि केन्द्रपाड़ा से सांसद पांडा लोकसभा चुनावों से पहले आने वाले दिनों में पार्टी में शामिल हो सकते है।