वायु सेना की कार्रवाई को भुनाना चाहती है सरकार: महबूबा मुफ्ती
नई दिल्ली: जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने रविवार को कहा कि देश के हर नागरिक को यह अधिकार है कि वह बालाकोट में हुए वायु सेना के ऑपरेशन की विश्वसनीयता पर सवाल पूछ सके. खासकर तब जब सरकार द्वारा इस मामले में दिए गए तथ्यों में एकरूपता नहीं है. महबूबा ने कहा कि इसकी वजह से सरकार मुश्किल में पड़ गई है.
दरअसल, पटना रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि पहले वे हमसे सर्जिकल स्ट्राइक का सबूत मांग रहे थे अब वे एयर स्ट्राइक का सबूत मांग रहे हैं. वे हमारे सैनिकों को निराश क्यों करना चाहते हैं. उन्होंने आगे कहा, 'जब हमारे सैनिक बॉर्डर पर स्थिति पर नियंत्रण पाना चाह रहे हैं तो हमारे देश के अंदर लोग क्या कर रहे हैं. जब एक साथ मिलकर आतंकवाद की निंदा करनी चाहिए उस वक्त 21 विपक्षी पार्टियां मिलकर हमारे खिलाफ रिज़ोल्यूशन पास कर रही हैं. इसके लिए कोई भी उन्हें माफ नहीं करेगा.'