नोबल पीस प्राइज विजेता ने भारत और पाक से अम्न का आग्रह किया
नई दिल्ली: नोबल पीस प्राइज विजेता कैलाश सत्यार्थी ने बच्चों की सलामती, सुरक्षा और भलाई के लिए भारत और पाकिस्तान की सरकारों से सैनिक झड़पों पर अंकुश लगाने की अपील है। उन्होंने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान से आपस में विश्वास और पारदर्शिता का माहौल बनाने और खुले दिल से आतंकवाद को खत्म करने के लिए मिलकर काम करने का आग्रह किया ।
नोबल पीस प्राइज विजेता ने दोनों राष्ट्रों के धार्मिक नेताओं, धर्म गुरुओं, मीडिया और युवाओं से शांति बहाल करने में सरकारों के साथ काम करने की भी अपील करते हुए दोहराया कि दुनिया के किसी भी हिस्से में आतंकवाद मानवता के लिए खतरा है और हमारे बच्चों को शांति के माहौल में पलने-बढ़ने का अधिकार है।