अमेठी वालों ने पीएम मोदी से माँगा पांच साल का हिसाब
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दौरे से पहले यहां कुछ पोस्टर लगाकर केन्द्र की भाजपा सरकार का पांच साल का रिपोर्ट कार्ड मांगा गया है। ये पोस्टर अमेठी नगर पंचायत में लगे हैं।
उनपर समाजवादी छात्र सभा की कार्यकारिणी के सदस्य जयसिंह प्रताप सिंह का नाम अंकित है। उनमें लिखा है कि जुमला नहीं जवाब चाहिए।पांच साल का हिसाब चाहिए। पोस्टर में ये भी लिखा है कि अमेठी के साथ सौतेला व्यवहार नहीं चलेगा।
दिलचस्प बात ये है कि जिन भाजपा पोस्टरों पर सपा नेता ने अपने पोस्टर चिपकाये हैं, उन पर नारा लिखा है कि अबकी बार अमेठी हमार। अमेठी में 2014 के लोकसभा चुनाव में केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से हार गयी थीं।
हालांकि वह उसके बाद से लगातार अमेठी की जनता से संपर्क बनायी हुई हैं। अगले चुनाव में भी भाजपा की ओर से स्मृति को उम्मीदवार बनाये जाने की उम्मीद है।