लखनऊ: नागरिक एकता पार्टी के द्वारा "दा रॉयल हॉल" (तुलसी थियेटर) स्थित में आयोजित कार्यक्रम में कई पार्टियों के नेता नागरिक एकता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शमीम खान के समक्ष पार्टी में शामिल हुए। उ.प्र. की राजनीति में चर्चित चेहरे के रूप में पहचान बनाने वाले प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के प्रदेश महासचिव/प्रवक्ता के०के०शर्मा (पूर्व प्रमुख सचिव, न्याय विभाग एवं पूर्व जिला जज लखनऊ) अपने समर्थकों क्रमशः एडवोकेट दिलशाद अहमद सिद्दीकी, आफताब आलम, बसंत यादव, ओ.पी.मिश्रा, जमुना प्रसाद, सागर शर्मा, राम गोविंद यादव, सूरज वर्मा, हसनैन जाफ़री, आर.सी. शर्मा, राकेश यादव(फतेहपुर), ओ.पी. यादव (सिद्धार्थ नगर), विजय यादव (महाराजगंज), प्रसाद यादव (एटा), शरीफ रायनी (कन्नौज), शैलेंद्र श्रीवास्तव (सीतापुर), अजय गंगवार (फर्रुखाबाद), गाजी बाबा (सहारनपुर), विनोद विश्वकर्मा (उन्नाव), हरिनाथ सिंह (कानपुर), रामा सिंह यादव (कानपुर देहात), पुत्ती लाल विश्वकर्मा (श्रावस्ती) के साथ जहाँ शामिल हुए वहीँ आल इंडिया जमाते सलमानी के प्रदेश अध्यक्ष, अकबर अली, इजाज़ खान नगर अध्यक्ष अपने समर्थकों के साथ एवं सपा तथा बसपा व एम.आई.एम.पार्टी के कई नेताओं ने क्रमशः सपा से कमलेश यादव, फरीद अंसारी, मोहम्मद नूर, मो.असद आलम खां, मो.तस्लीम, मो. कमरुल हसन, अरबाज, वाहिद, फ़ैज़ कुरैशी तथा बसपा से राजेन्द्र प्रसाद गौतम, अख्तर आलम खान मो. हफीज उर्फ गोलू व एम.आई.एम. पार्टी के कारी हसीब, अनीस कुरैशी, मो.आसिफ सिद्दीकी तथा भाजपा नेता व केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के करीबी नागपुर महाराष्ट्र के बड़े व्यापारी जावेद खान भी आदि शामिल हुए। मंच का संचालन करते हुए पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता आलोक दुबे ने शामिल हुए सभी नेताओं का परिचय कराते हुए स्वागत कर कहा कि शामिल नेताओं में कुछ को संगठन में महत्वपूर्ण पद और कुछ को चुनाव मैदान में उतारा जायेगा। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शमीम खान व राष्ट्रीय महासचिव हलीम खान ने पार्टी में शामिल हुए नेताओं का फूल-मालायें पहनाकर जोरदार स्वागत किया। और पार्टी को आगे बढ़ाने हेतु सभी से सहयोग की अपेक्षा की बात कहने के साथ प्रदेश की सभी 80 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ने की घोषणा करते हुए कहा कि जल्दी ही पार्टी अपने प्रत्याशियों की सूची जारी करेगी। पार्टी में शामिल हुए नितिन गडकरी के करीबी व महाराष्ट्र के व्यापारी जावेद खान ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण करने के बाद कहा कि व्यापारियों को भी राजनीति में आने से देश की अर्थव्यवस्था में बृद्धि होगी। इसी कड़ी में प्रगतिशील पार्टी छोड़कर शामिल हुए के० के० शर्मा ने अपने धमाकेदार उदबोधन में कहा कि जनहित के मुद्दों के साथ ही निर्बल-असहाय लोगों पर जब भी जुल्म हुआ निरन्तर धरना-प्रदर्शन व आंदोलन कर पूरे प्रदेश में एक मिसाल कायम कर नागरिक एकता पार्टी ने अपनी पहचान बनाकर अपने को स्थापित किया है, जबकि अन्य राजनैतिक पार्टियों द्वारा नागरिकों के हित में आंदोलन करने से सदैव दूरी बनाये जाने के कारण अन्य पार्टियाँ हाशिये पर चली गई हैं, प्रदेश में सर्वाधिक धरना-प्रदर्शन व आंदोलन करने के रिकार्ड से इस पार्टी ने आज पूरे प्रदेश में लगातार जनाधार बढ़ाया है, उसके लिये पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बधाई के पात्र हैं। मैं जिस पार्टी में था, उसमें घुटन महसूस होने के कारण आज नागरिक एकता पार्टी में अपने समर्थकों सहित शामिल हुआ हूँ। इस पार्टी की नीतियों से प्रभावित होकर ही बड़े-बड़े नेता व बुद्धिजीवी बड़ी संख्या में शामिल हो रहे हैं,यह मेरे लिए खुशी की बात है कि मैं अब इस पार्टी का हिस्सा हूँ। श्री शर्मा ने आगे कहा कि सपा ने मुस्लिमों व बसपा ने दलितों के वोट लेकर सरकारें तो कई बार बनाई किन्तु कभी इनके हित में कोई काम नहीं किये और न ही इन्हें राजनैतिक हिस्सेदारी ही दे रही इसी लिए यह दोनों पार्टियां खत्म होने की कगार पर है, रही भाजपा की बात तो इनके जुमलों से जनता ऊब चुकी है।प्रदेश की जनता को नागरिक एकता पार्टी से बड़ी उम्मीदें हैं, ऐसे में अब हम जनता की आकांक्षाओं पर खरा उतरने के लिए पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शमीम खान के साथ दम-खम से संघर्ष का बिगुल फूँकने का संकल्प लेकर हम गली मोहल्लों कस्बों तक पहुँचेंगे और योजनाबद्ध तरीके से लोगों की समस्यायों के निवारण में जुटकर जनता के बीच में रहेंगे।