AAP ने दिल्ली में उतारे 6 उम्मीदवार
नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने दिल्ली की छह सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर दिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पार्टी ने कांग्रेस के साथ गठबंधन की संभावना से साफ इनकार कर दिया है। इसके साथ ही पार्टी ने महागठबंधन में शामिल होने की खबरों को भी पूरी तरह से खारिज कर दिया। अभी एक सीट पर प्रत्याशी फाइनल नहीं हुआ है। पश्चिमी दिल्ली संसदीय क्षेत्र को लेकर पार्टी में मंथन जारी है।
पूर्वी दिल्ली से आतिशी मार्लेना, दक्षिणी दिल्ली से राघव चड्ढा, चांदनी चौक से पंकज गुप्ता, नॉर्थ-ईस्ट दिल्ली से दिलीप पांडेय, नॉर्थ-वेस्ट दिल्ली से गगन सिंह, नई दिल्ली सीट से ब्रजेश गोयल उम्मीदवार होंगे।
गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव 2014 में दिल्ली से आम आदमी पार्टी का सूपड़ा साफ हो गया था। पार्टी को सात में एक भी सीट पर जीत नहीं मिली थी। हालांकि पिछले विधानसभा चुनाव में शानदार प्रदर्शन करते हुए पार्टी को राज्य की 70 में से 67 सीटों पर जीत मिली थी। उस चुनाव में पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने वाराणसी से नरेंद्र मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ा था। वहां वे दूसरे नंबर पर रहे थे।
मौजूदा चुनाव से पहले केजरीवाल ने हाल ही में विपक्ष के कई मंचों पर शिरकत की थी। ऐसे में माना जा रहा था कि वे बीजेपी के मुकाबले के लिए विपक्ष से हाथ मिला सकते हैं। लेकिन इसके कुछ दिनों बाद पार्टी की तरफ से एक और बयान आया था, जिसमें कहा गया, ‘कांग्रेस को मना-मनाकर थक गए। लेकिन वो समझने के लिए तैयार नहीं है।’ इसके बाद कांग्रेस की दिल्ली अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने केजरीवाल की तरफ से कोई बातचीत की पहल किए जाने की बात को खारिज कर दिया था।