योगी बोले, इस बार अमेठी भी जीतेंगे
नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बृहस्पतिवार को कहा कि सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं और पार्टी कार्यकर्ताओं के बल पर भाजपा अमेठी सीट जीतेगी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के तीन मार्च के अमेठी दौरे के मद्देनजर यहां तैयारियों का जायजा लेने आये योगी ने कहा, ”कार्यकर्ताओं एवं सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं के बल पर हम इस बार इतिहास दोहराते हुए अमेठी जीतेंगे। योगी ने कहा, ”मुझे खटकता है कि हमने 1998 में अमेठी सीट जीती थी। उसके बाद से हम अमेठी सीट नहीं जीत पाये। हम सब लगन एवं मेहनत से मिलकर अमेठी जीत सकते हैं। इसमें कोई संदेह नहीं है।”” मुख्यमंत्री के साथ प्रदेश भाजपा अध्यक्ष महेंद्र नाथ पांडेय भी थे।
योगी ने मोदी की रैली की तैयारी के लिए भाजपा पदाधिकारियों को दिशानिर्देश दिये। उन्होंने बताया कि मोदी तीन मार्च को दोपहर दो बजे अमेठी पहुंचेंगे। वह अमेठी से जुडी तमाम विकास योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगे। योगी ने जिला प्रशासन को निर्देश दिया कि अमेठी के हर गांव में सरकार की योजनाओं का कम से कम एक बोर्ड तत्काल लगाया जाए। आयुष्मान भारत एवं प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना लोगों की जिंदगी बदल देने वाली योजनायें हैं। लोगों को इसकी जानकारी होनी चाहिए।
बता दें कि हाल ही में उत्तर प्रदेश के कानपुर तथा आगरा की मेट्रो रेल परियोजनाओं को मंजूरी मिली है, जिसके बाद सीएम योगी ने लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति आभार जताया है। मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों और खासतौर पर आगरा तथा कानपुर की जनता को बधाई देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री ने प्रदेश के इन दो महत्वपूर्ण महानगरों को बड़ी सौगात दी है।मुख्यमंत्री ने कहा कि मेट्रो परियोजनाओं के क्रियान्वयन से आगरा व कानपुर की जनता को भी विश्वस्तरीय आवागमन की सुविधा उपलब्ध हो जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन तथा केंद्र सरकार के सहयोग से उत्तर प्रदेश के विकास संबंधी राज्य सरकार के प्रयासों को निरंतर गति मिल रही है।