नई दिल्ली: पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता मेजर जनरल आसिफ़ ग़फ़ूर ने ट्वीट कर कहा है कि पाकिस्तानी वायु सेना ने पाकिस्तानी एयर स्पेस में दाख़िल होने वाले दो भारतीय लड़ाकू विमान को मार गिराया है.

मेजर जनरल आसिफ़ ग़फ़ूर ने ट्वीट किया है, ''आज सवेरे पाकिस्तानी वायु सेना के हमले के जवाब में भारतीय वायु सेना ने भारत-पाक नियंत्रण रेखा (एलओसी) पार की. पाकिस्तानी वायु सेना ने पाकिस्तानी एयरस्पेस के भीतर दो भारतीय विमान मार गिराए."

"एक विमान आज़ाद जम्मू कश्मीर में गिरा, जबकि दूसरा भारतीय अधिकृत कश्मीर में. एक भारतीय पायलट को गिरफ़्तार कर लिया गया है.'' हालांकि पाकिस्तानी सेना के इस दावे की किसी भी स्वतंत्र स्रोत से अब तक पुष्टि नहीं हो सकी है.

उधर पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता डॉ. मोहम्मद फ़ैसल ने कहा है कि "पाकिस्तान वायु सेना ने अपने वायु सीमा के अंदर रहकर नियंत्रण रेखा के दूसरी तरफ़ बमबारी की है. हालांकि, ये भारत की हरकत पर की गई जवाबी कार्रवाई नहीं थी."

"इसलिए पाकिस्तान ने ग़ैर-सैन्य लक्ष्य को निशाना बनाया, ताकि इंसानी जान का नुक़सान ना हो और कोलेट्रल डैमेज भी ना हो. इसका मक़सद आत्मरक्षा के अपने अधिकार, इच्छाशक्ति और क्षमता का इज़हार करना था. हम इस टकराव को बढ़ाने की कोई मंशा नहीं रखते लेकिन मजबूर किया गया तो पूरी तरह तैयार हैं. यही वजह है कि हमने ये स्ट्राइक चेतावनी के साथ और दिन में की है."

उधर सीमा पर बढ़ी तनातनी के बीच भारत सरकार ने पाकिस्तान के उस दावे को खारिज कर दिया है, जिसमें दावा किया गया कि पाकिस्तान ने भारत के दो लड़ाकू विमान मार गिराए हैं और एक पायलट को गिरफ्तार कर लिया. भारत सरकार ने पाकिस्तान के दावे को खारिज कर कहा है कि हमारा कोई लड़ाकू विमान मारा नहीं गया है. भारत ने कहा है कि हमारा कोई भी पायलट लापता नहीं है और हमारे सभी पायलट सुरक्षित हैं.

दरअसल, पाकिस्तान की सीमा में घुसकर जैश के आतंकी कैंपों पर भारतीय वायुसेना के हवाई हमले के बाद पाकिस्तान और भारत के बीच तनातनी काफी बढ़ गई है. सीमा पर पाकिस्तानी विमान की हरकतों के मद्देनजर सुरक्षा के लिहाज से एहतियात बरतते हुए भारत और पाकिस्तान की सीमा से जुड़े एयरपोर्ट और एयरस्पेस को हाई अलर्ट पर कर दिया गया है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक जम्मू, श्रीनगर, लेह और चंडीगढ़ एयर स्पेस को बंद कर दिया गया है और कई उड़ानों को रोक दिया गया है.

उधर पाकिस्‍तान ने भी सीमा से सटे हवाई अड्डों से विमान की आवाजाही बंद कर दी है. इन हवाई अड्डों से कोई अंतरराष्‍ट्रीय उड़ानें भी संचालित नहीं होंगी. इन एयरपोर्ट पर हवाई संचालन बंद हुए हैं:

दरअसल, मंगलवार को जम्मु कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने आतंकवादियों को मुंहतोड़ जवाब देते हुए उनकी कमर तोड़ दी. पीओके और पाकिस्तान के आतंकी कैंपों पर भारतीय वायुसेना ने हवाई हमला किया और उसके सारे कैंपों को तबाह कर दिया. भारतीय वायुसेना के लड़ाकू विमान मिराज 2000 के 12 जेट ने पीओके और पाकिस्तान के बालाकोट में जाकर हवाई हमले किए और आतंकी कैपों को न सिर्फ पूरी तरह तबाह किया, बल्कि करीब 300 आतंकवादी भी मार गिराए.

वायुसेना की इस बड़ी कार्रवाई में न सिर्फ 300 आतंकवादी मारे गए हैं, बल्कि इसमें जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मसूद अज़हर का बहनोई यूसुफ अज़हर भी मारा गया है जो यह कैंप चला रहा था. भारतीय वायुसेना ने इस बड़ी कार्रवाई को अंजाम देने के लिए 12 मिराज फाइटर जेट का सहारा लिया. इतना ही नहीं, करीब 1000 किलो बम भी बरसाए गए. बता दें कि 14 फरवरी को पुलवामा में हुए आतंकी हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे, जिसकी जिम्मेदारी जैश-ए-मोहम्मद ने ली थी.

इससे पहले 14 फरवरी को पुलवामा में हुए एक आत्‍मघाती हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थें. हमले की जिम्‍मेदारी पाकिस्‍तान स्‍थ‍ित आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्‍मद ने ली थी. भारत ने इसके अगले दिन ही सेना को खुली छूट देने की बात कही थी और पाकिस्‍तान से 'मोस्‍ट फेवरेट नेशन' दर्जा वापस ले लिया था. इसके बाद घाटी में हुए सर्च ऑपरेशन में जैश के कई आतंकवादी मारे गए थें. 26 फरवरी की रात में वायु सेना ने अपने असैन्‍य कार्रवाई में पाकिस्‍तान के बालाकोट स्‍थ‍ित आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्‍मद के कैंप को ध्‍वस्‍त कर दिया था. भारत के इस कार्रवाई को पूरी दुनिया ने समर्थन किया.

इस दौरान पाकिस्तान के कुछ ट्विटर यूजर्स ने ट्वीट किए। इसमें टैग वीडियो में दिखाया गया कि उन्होंने एक भारतीय पायलट को गिरफ्तार कर लिया है, लेकिन यह भी फर्जी निकला। दरअसल, वीडियो में दिखाए गए पायलट विजय हैं, जो एयरो इंडिया शो 2019 के दौरान बेंगलुरु में हुए हॉक एयरक्राफ्ट कैश में घायल हो गए थे।

पाकिस्तानी मीडिया ने भारतीय जेट गिराने वाली खबर में जिस फोटो का इस्तेमाल किया, वह करीब 3 साल पुरानी है। वहीं, वीडियो बेंगलुरु के सूर्यकिरण हादसे का निकला। इसके बाद सोशल मीडिया पर पाकिस्तान की खिंचाई शुरू कर दी। उन्होंने भारतीय वेबसाइट्स की 3 साल पुरानी खबर के लिंक पोस्ट करते हुए पाकिस्तानी मीडिया से भारतीय विमान गिराने और पायलट को गिरफ्तार करने के सबूत मांगे। गौरतलब है कि मंगलवार को भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान के बालाकोट में जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक कर तबाह कर दिया था।