आतंकियों का विनाश अनिवार्य है: सिद्धू
नई दिल्ली: भारतीय वायु सेना ने आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के कैंपों पर हमला बोला है. खबरों के मुताबिक, Indian Air Force ने LOC के पार जाकर जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी शिविरों पर बमबारी की और उन्हें नेस्तनाबूद कर दिया. भारतीय वायु सेना ने पुलवामा आतंकी हमले के बाद इस कार्रवाई को अंजाम दिया है. कांग्रेस नेता और पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू ने भी भारतीय वायु सेना के इस पराक्रम की जमकर तारीफ की है और इसे लेकर ट्वीट भी किया है.
नवजोत सिंह सिद्धू ने भारतीय वायु सेना के इस पराक्रम पर Tweet किया हैः 'लोहा लोहे को काटता है, आग आग को काटती है, सांप जब डंक मारता है, उसका एंटीडोट विष ही है, आतंकियों का विनाश अनिवार्य है|. भारतीय वायु सेना की जय हो. जय हिन्द, जय हिन्द की सेना'
यही नहीं, नवजोत सिंह सिद्धू ने IAF की आतंकी कैंपों पर बमबारी पर दो ट्वीट किए हैं. नवजोत सिंह सिद्धू ने दूसरे ट्वीट में लिखा हैः 'सही गलत की जंग में, आप तटस्थ रहने का जोखिम नहीं उठा सकते, आतंकी संगठनों के खिलाफ जंग शुरू हो गई है…शाबाश भारतीय वायु सेना…जय हिंद'
नवजोत सिंह सिद्धू कुछ दिन पहले उस समय विवादों में आ गए थे, जब उन्होंने पुलवामा आतंकी हमले को लेकर अपनी राय दी थी. नवजोत सिंह सिद्ध को इस बयान के बाद कॉमेडियन कपिल शर्मा के शो 'द कपिल शर्मा शो' से भी हटा दिया गया था.