बालकोट में आतंकी ठिकानों पर हमले के बाद पीएम मोदी बोले- ‘देश सुरक्षित हाथो में है’
चूरू: पाकिस्तान में भारतीय वायुसेना के हाथों आतंकी ठिकानों पर बमबारी की घटना के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजस्थान के चुरू में आज एक जनसभा को संबोधित किया और कहा देश अब सुरक्षित हाथों में है । पीएम मोदी ने यहां कहा, 'सौगंध मुझे इस मिट्टी की, मैं देश नहीं मिटने दूंगा। मैं देश नहीं रुकने दूंगा, मैं देश नहीं झुकने दूंगा। मेरा वचन है भारत मां को तेरा शीश नहीं झुकने दूंगा। सौगंध मुझे इस मिट्टी की मैं देश नहीं मिटने दूंगा।'
पीएम मोदी ने कहा, ये बदला हुआ भारत है, जो नई रफ्तार से काम कर रहा है। मुझे इस बात का गर्व है कि पिछले साढ़े चार साल में गरीबों के लिए डेढ़ करोड़ से ज्यादा मकान बन चुके हैं। आयुष्मान भारत योजना के तहत देशभर में 50 करोड़ गरीबों को हर वर्ष 5 लाख रुपये का मुफ्त इलाज सुनिश्चित किया जा रहा है। अब तक देश भर में 13 लाख लोगों को इसका लाभ मिल चुका है, लेकिन इसमें राजस्थान का एक बच्चा भी शामिल नहीं है। जब हमने पीएम किसान योजना की घोषणा की थी तो लोग कहते थे कि ये नहीं हो पाएगा, ये नामुमकिन है। लेकिन नामुमकिन अब मुमकिन है, क्योंकि ये मोदी सरकार है।
मोदी ने कहा, दो दिन पूर्व, देश के इतिहास में किसानों के लिए बनाई गई सबसे बड़ी योजना की शुभ शुरुआत हुई है। एक बटन दबाते ही देशभर के एक करोड़ से अधिक किसानों के बैंक खाते में 2 हजार रुपए की पहली किश्त पहुंच गई है और बाकियों को भेजने का काम जारी है।
अगले 10 वर्षों के भीतर 7.5 लाख करोड़ रुपए किसानों के खातों में जमा किए जाएंगे। उन्हें इसके लिए कुछ नहीं करना पड़ेगा। उन्हें अपने मोबाइल फोन पर सीधी सूचना मिलेगी, कि उन्होंने राशि प्राप्त कर ली है।
हमारे लिए खुद से बड़ा दल है और दल से भी बड़ा देश है। इसी भावना के साथ हम निरंतर देश के प्रत्येक जन की सेवा में लगे हुए हैं। शहीदों के परिवारों और पूर्व सैनिकों से OROP को लागू करने का वादा किया था। मुझे खुशी है कि राजस्थान के हजारों परिवार सहित देशभर के 20 लाख से अधिक सैनिक परिवारों को OROP का लाभ मिल चुका है।
प्रधानमंत्री ने कहा, जो मैंने 2014 में कहा था वही आज दोहराता हूं- सौगंध मुझे इस मिट्टी की मैं देश नहीं मिटने दूंगा, मैं देश नहीं रुकने दूंगा। मैं देश नहीं झुकने दूंगा। मेरा वचन है भारत मां को, तेरा शीश नहीं झुकने दूंगा। पीएम मोदी ने कहा, 'आज चूरू की धरती से मैं देशवासियों को विश्वास दिलाता हूं कि देश सुरक्षित हाथों में है।'