नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के देवबंद से गिरफ्तार जैश ए मोहम्मद गिरफ्तार आतंकियों से पूछताछ के दौरा कई खुलासे हुए हैं। पूछताछ के दौरान पता चला कि ये आतंकी ब्लैक बेरीमैसेंजर और वर्चुअल नंबर का इस्तेमाल करते हैं।

डीजीपी ओम प्रकाश सिंह ने चार घंटे तक पूछताछ की। जिसमें पता चला कि ये लोग मैसेजिंग से हथियारों के मूवमेंट और बड़ी घटना का प्लान बना रहे थे।

लेकिन एटीएस ने जिस मोबाइल को सर्विलांस पर लगाया वो इन आतंकियों ने एक दुकान पर रिपेयर के लिए दिया था। जिससे उन्हें पकड़ने में आसानी हुई। ये लोग जिन एप का इस्तेमाल किया करते थे वो प्ले स्टोर पर भी नहीं थे।

फिलहाल, पुलिस अभी पूछताछ कर रही है। आखिर कहां से इन्हें ऑपरेट किया जा रहा था और उनका क्या प्लान था। एटीएस मोबाइल खंगाल कर अन्य गुनाहगारों तक पहुंचने का प्रयास भी कर रही है। ये पाकिस्तान में जैश के लोगों से मोबाइल एप से कॉलिंग और चैटिंग करते थे।