अब मई में मन की नहीं हमारा पीएम करेगा काम की बात: प्रमोद तिवारी
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार सुबह 53वें मन की बात कार्यक्रम के तहत देश को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि अगली मन की बात मई 2019 में होगी। कांग्रेस ने मोदी के इस बयान पर पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि मई में बीजेपी की नहीं, हमारी सरकार बनेगी। उस वक्त हमारे प्रधानमंत्री काम की बात करेंगे।
ये बोले कांग्रेस नेता : कांग्रेस नेता और राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी ने कहा, ‘ पीएम मोदी ने यह साबित कर दिया कि यह देश के मन की बात नहीं, उनके मन की बात है। उन्होंने पुलवामा के शहीदों से बात शुरू की और अंत में अपने मन की बात कह डाली। वे मई में भी मन की बात करेंगे जरूर, लेकिन बतौर प्रधानमंत्री नहीं। लोकसभा चुनाव में कांग्रेस ही जीतेगी और हमारी सरकार बनेगी। उस वक्त हमारे प्रधानमंत्री मन की नहीं, काम की बात करेंगे, जिससे देश का भला होगा।’