महिंद्रा ऐंड महिंद्रा फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड (एमएमएफएसएल) की पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी, महिंद्रा म्युचुअल फंड ने निवेशकों के लिए नई ओपन एंडेड इक्विटी स्कीम ‘महिंद्रा प्रगति ब्लूचिप योजना’ शुरू की। यह स्कीम उन निवेशकों के लिए है जो बड़ी पूंजीकरण वाली कंपनियों के डेरिवेटिव्स सहित प्रमुख रूप से इक्विटी एवं संबंधित सिक्योरिटीज से बने पोर्टफोलियो में निवेश कर दीर्घकालिक पूंजी वृद्धि एवं विकास अवसर चाहते हैं। महिंद्रा म्युचुअल फंड के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी, श्री आशुतोष बिश्नोई ने कहा, ‘‘भारत की बड़ी पूंजीकरण वाली कंपनियों ने विभिन्न बाजार चक्रों में अपेक्षतया कम स्थिरता प्रदर्शित की है, हालांकि इन बाजार चक्रों में वैल्यूएशंस सापेक्षतया वाजिब रहे हैं, जो इसे सदाबहार पसंद बनाते हैं। जीडीपी के बाजार पूंजीकरण ने सकारात्मक प्रवृत्ति प्रदर्शित की है, जबकि बड़े पूंजीकरण ने ऐतिहासिक रूप से बाजार के आधे से अधिक का प्रतिनिधित्व किया है, जिससे यह निवेश के लिए मजबूत स्थिति प्रदान करता है। हमारा मानना है कि यह स्कीम आकर्षक दीर्घकालिक निवेश अवसर उपलब्ध करायेगी, इसलिए अपने निवेश पर उच्च पूंजी वृद्धि के इच्छुक निवेशकों को महिंद्रा प्रगति ब्लूचिप योजना में शामिल होने के बारे में विचार करना चाहिए।’’नये फंड आॅफर्स 22 फरवरी, 2019 को खुल रहे हैं और 08 मार्च, 2019 को बंद हो जायेंगे। यह स्कीम आवंटन की तिथि से 5 कारोबारी दिनों के भीतर लगातार बिक्री एवं पुनर्खरीद के लिए पुनः खुलेगी।महिंद्रा म्युचुअल फंड के चीफ इक्विटी स्ट्रेटजिस्ट, श्री वेंकटरमण बालासुब्रमण्यन ने कहा, ‘‘महिंद्रा प्रगति ब्लूचिप योजना का उद्देश्य अल्फा जेनरेट करने पर जोर देते हुए दमदार तरीके से उच्च कन्विक्शन कंसेंट्रेटेड पोर्टफोलियो हासिल करना है, और निवेश-वृद्धि एवं मूल्य की मिश्रित शैली का पालन करना है।