कमलनाथ सरकार ने वरिष्ठ पत्रकार दीपक तिवारी को बनाया यूनिवर्सिटी का VC
नई दिल्ली: मध्य प्रदेश की नवनिर्वाचित कांग्रेस सरकार ने वरिष्ठ पत्रकार दीपक तिवारी को माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय का कुलपति नियुक्त किया है। राज्य सरकार ने शनिवार को एक बयान जारी कर कहा कि मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ की अध्यक्षता में विश्वविद्यालय जनरल काउंसलिंग की बैठक में तिवारी को चार साल के लिए कुलपति नियुक्त किया गया। तिवारी की वर्तमान आयु 48 वर्ष है। वे पत्रकारिता विश्वविद्यालय के सबसे कम उम्र के कुलपति होंगे। उन्होंने दो खंडों में ‘मध्य प्रदेश का राजनीतिक इतिहास’ लिखा है। तिवारी को सरोजिनी नायडू अवार्ड और यूएनडीपी सहित कई प्रतिष्ठित सम्मानों से सम्मानित भी किया गया है।
दीपक तिवारी के फेसबुक प्रोफाइल के अनुसार, वे मध्य प्रदेश के सागर के रहने वाले हैं और फिलहाल भोपाल में रह रहे हैं। करीब 26 साल पहले उन्होंने ऑल इंडिया रेडिया से एक अनाउंसर के तौर पर पत्रकारिता की शुरूआत की थी। इसके बाद सेंट्रेल कॉनिकल में एक रिपोर्टर के तौर पर काम किया। वहां से फ्री प्रेस जर्नल में गए और उसके बाद प्रेस ट्रेस्ट ऑफ इंडिया ( पीटीआई) में भी काम किया। वे यूरोपियन कमीशन और डीएफआईडी (यूके डिपार्टमेंट ऑफ इंटरनेशनल डेवलपमेंट) में एक मीडिया कंसल्टेंट के तौर पर भी काम कर चुके हैं। इसके बाद द वीक में मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के स्टेट कॉरेस्पोंडेंट के रूप में काम किया।
बता दें कि माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय की स्थापना 1992 में हुई थी। यहां पत्रकारिता एवं संचार से जुड़े कई कोर्स संचालित किए जाते हैं। इसका मुख्यालय भोपाल में है। हालांकि, उत्तर प्रदेश के नोएडा सहित देश के कई अन्य हिस्सों में भी इसका अध्ययन केंद्र है। इससे पहले पत्रकारिता विश्वविद्यालय के कुलपति जगदीश उपासने थे, जिन्होंने इस साल जनवरी महीने में इस्तीफा दे दिया था।