एयरो इंडिया शो के दौरान एक और हादसा, 100 से ज्यादा कारें खाक
नई दिल्ली: बेंगलुरू में इस समय एयरो इंडिया 2019 शो चल रहा है। जिसमें भारतीय वायु सेना के विमान बेहतरीन करतब दिखा रहेे है। एयरो इंडिया की शुरुआत 20 फरवरी से हुई। लेकिन उससे ठीक एक दिन पहले ही दो विमान क्रैश हो गए। जिसमें एक पायलट की जान चली गई। अब एक और बड़ा हादसा देखने को मिला है।
एयरो इंडिया शो की कार पार्किंग में भीषण आग लग गई है । जिसमें करीब 100 गाड़ियों को नुकसान हुआ है। दमकल की टीमें मौके पर पहुंची हैं और एयरो इंडिया शो के दौरान लगी आग पर काबू पाने का प्रयास कर रही हैं। आधिकारिक सूत्रों ने यहां बताया कि घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
दमकल सेवा के डीजीपी एम एन रेड्डी ने एक ट्वीट में कहा कि एयरो शो के खुले पार्किंग क्षेत्र में आग लगने से करीब 100 कार जल गये। आस-पास की कारों को हटा कर जगह बनाकर आग को फैलने से रोका गया। आग पर अब काबू पा लिया गया है।
किसी के व्यक्ति के घायल होने या कोई नुकसान पहुंचने की खबर नहीं है। आग संभवत: सूखी घास में लगी और तेज हवाओं ने उसके फैलने में मदद की। इलाके में धुआं भर गया और इससे स्थानीय लोगों और एयरो इंडिया शो देखने आए लोगों में अफरा-तफरी मच गई।