नई दिल्ली: पुलवामा हमले के बाद पूरे देश से आवाज उठ रही है कि भारत को वर्ल्ड कप में पाकिस्तान से होने वाले मैच का बहिष्कार करना चाहिए. इस मुद्दे पर लोगों की राय बंटी हुई है. जहां कुछ लोगों का मानना है कि भारत को मैच का बहिष्कार करना चाहिए वहीं कुछ मैच खेलने का समर्थन भी कर रहे हैं.

इस मुद्दे पर क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले पूर्व बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने भी अपना राय प्रकट की है. सचिन का मानना है कि भारत को मैच का बहिष्कार नहीं करना चाहिए, क्योंकि इससे पाकिस्तान को फायदा होगा.

न्यूज एजेंसी पीटीआई से बात करते हुए सचिन ने कहा, "मुझे वर्ल्ड कप में पाकिस्तान से मैच न खेलकर उन्हें दो अंक दिलाने से नफरत होगी, क्योंकि इससे उन्हें मदद मिलेगी. वर्ल्ड कप में भारत ने हमेशा पाकिस्तान को हराया है. इस बार फिर उन्हें हराने का वक्त है. मुझे पर्सनली पाकिस्तान से न खेलकर उन्हें दो अंक देकर उनकी मदद करने से नफरत होगी.