गोरक्षकों ने तीन साल में 44 लोगों को मार डाला: ह्यूमन राइट्स वॉच
नई दिल्ली: ह्यूमन राइट्स वॉच ने एक रिपोर्ट में चौंकाने वाले दावे किए हैं। ह्यूमन राइट्स वॉच की रिपोर्ट के मुताबिक भारत में तीन सालों में कथित गोरक्षक संगठनों ने 44 लोगों को मौत के घाट उतार दिया। इन कथित गोरक्षकों को कानूनी एजेंसियों और हिंदू राष्ट्रवादी नेताओं का संरक्षण मिलता रहा है।
ह्यूमन राइट्स वॉच ने 104 पेज की एक रिपोर्ट में बताया कि मारे गए लोगों में 36 लोग मुस्लिम समुदाय से थे। न्यूयॉर्क के समूह की इस रिपोर्ट के मुताबिक मई 2015 से लेकर दिसंबर 2018 के बीच 100 से ज्यादा हमलों में 280 लोग घायल हुए। हालांकि, रिपोर्ट में पुराने आंकड़ों की जानकारी नहीं दी गई है।
ह्यूमन राइट्स वॉच के मुताबिक पीएम मोदी की पार्टी बीजेपी हिंदुओं द्वारा पूजे जाने वाली गाय की रक्षा की नीतियों का समर्थन करती है। रिपोर्ट में यह भी आरोप लगाया गया है कि कई बीजेपी नेता सार्वजनिक तौर पर इन हमलों का समर्थन भी करते हैं। आपको बता दें कि पीएम नरेंद्र मोदी खुद सार्वजनिक रूप से गोरक्षा के नाम पर हिंसा का विरोध कर चुके हैं।