जयपुर जेल में पाकिस्तानी कैदी की हत्या
नई दिल्ली: राजस्थान की राजधानी जयपुर की सेंट्रल जेल में बंद एक पाकिस्तानी कैदी की हत्या का मामला सामने आया है. जयपुर पुलिस के अनुसार जेल में इस हत्या के पीछे कुछ कैदियों में आपसी कहासुनी और विवाद के बाद शुरू हुआ झगड़ा था. जयपुर पुलिस के एडिशनल कमिश्नर लक्ष्मण गौड़ ने बताया कि टीवी देखने के दौरान यह झगड़ा हुआ. हत्या को लेकर शुरुआती जांच में 4 कैदियों के नाम सामने आए हैं. शकरउल्ला के साथ मौजूद अन्य पाकिस्तानी कैदियों से भी पूछताछ की जा रही है. एडिशनल कमिश्नर गौड़ ने बताया कि जेल में टीवी देखने के दौरान आवाज बढ़ाने को लेकर कैदियों में झगड़ा शुरू हुआ था.
कैदी की पहचान लश्कर-ए-तैयबा जुड़े आतंकी शकरउल्ला के रूप में हुई है. शकरउल्ला के साथ जयपुर जेल में 8 आतंकी बंद थे. 30 नवंबर 2017 को एडीजे कोर्ट ने सभी आतंकियों को उम्रकैद की सजा सुनाई थी. साल 2010 में एटीएस ने इन आतंकियों को गिरफ्तार किया था जिन्हें बाद में आंतक के लिए फंड जुटाने में दोषी पाया गया. इनमें से एक कैदी यानी शकरउल्ला की अन्य कैदियों के साथ झगड़े में मौत होना बताया जा रहा है.