सऊदी शहज़ादे ने भारत में 100 अरब डॉलर निवेश का किया वादा
नई दिल्ली: सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान ने अपनी दो दिवसीय भारत यात्रा के दौरान बुधवार को भारत में 100 अरब डॉलर निवेश करने का वादा किया है. एनर्जी, रिफाइनिंग, पेट्रोकेमिकल, इन्फ्राट्रक्चर, कृषि और मैन्युफैक्चरिंग के क्षेत्र में ये इंवेस्टमेंट किए जाएंगे. विदेश मंत्रालय ने भी आज एक प्रेस कांफ्रेंस करके इस बात की पुष्टि की है. इसके साथ ही पीएम मोदी ने सऊदी क्राउन प्रिंस के इस फैसले का स्वागत भी किया है.
सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान ने ऐलान के साथ ही कहा कि उनका मुल्क भारत को एक मौके के तौर पर देख रहा है. पीएम नरेंद्र मोदी और सऊदी अरब के प्रिंस के बीच बातचीत के बाद दोनों देशों ने पांच समझौतों पर हस्ताक्षर किए. इस दौरान नेशनल इन्वेस्टमेंट एंड इंफ्रास्ट्रक्चर फंड में निवेश के लिए दोनों देशों ने आपसी सहमति पत्र पर भी हस्ताक्षर किए.
इसके अलावा दोनों देशों के बीच पर्यटन और आवास क्षेत्र को लेकर भी एमओयू पर हस्ताक्षर हुए हैं. भारत के इन्वेस्ट इंडिया और सऊदी अरब के जनरल इन्वेस्टमेंट अथॉरिटी के बीच भी हस्ताक्षर किए गए हैं. सऊदी ब्रॉडकास्ट कोऑपरेशन और भारत के प्रसार भारतीय के बीच भी सहमति पत्र पर हस्ताक्षर हुए है.
सऊदी के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान अपनी पहली भारत के द्विपक्षीय यात्रा पर आए हुए हैं. उनका राष्ट्रपति भवन में स्वागत किया गया और उन्हें यहां गार्ड ऑफ ऑनर से सम्मानित किया गया. इसके बाद उन्होंने पत्रकारों से कहा कि भारत और सऊदी अरब दोनों के डीएनए में दोस्ती है. उन्होंने दोनों दोस्तों के संबंधों को और मजबूत करने पर जोर दिया.
सऊदी क्राउन प्रिंस ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि आतंकवाद और उग्रवाद गंभीर विषय है. सऊदी अरब भारत और अन्य पड़ोसी देशों को इससे निपटने के लिए हर तरह का सहयोग देगा.