भारत पुलवामा हमले के सबूत पाकिस्तान को नहीं दुनिया को देगा
नई दिल्ली: पुलवामा हमले पर भारत की ओर से पाकिस्तान को कोई सबूत नहीं दी जाएगी. सूत्रों के मुताबिक बुधवार को गृहमंत्री राजनाथ सिंह और पाकिस्तान में भारत के राजदूत अजय बिसारिया के बीच हुई मुलाकात में तय हुआ है कि भारत पुलवामा हमले से जुड़े कोई भी सबूत पाकिस्तान को नहीं देगा. बताया जा रहा है कि गृहमंत्री ने राजदूत अजय बिसारिया से स्पष्ट रूप से कह दिया है कि अगर इस्लामबाद में उनसे पुलवामा हमले से जुड़े कोई भी सबूत मांगें जाएं तो वे साफ तौर से इनकार कर दें. इस मुलाकात में तय हुआ है कि भारत पुलवामा हमले में पाकिस्तान की संलिप्तता के सबूत दुनिया के अलग-अलग देशों को सौपेंगा. भारत की तैयारी है कि वह पुलवामा हमले की सच्चाई दुनिया को बताकर पाकिस्तान के आतंकी चेहरे को बेनकाब किया जाए. मालूम हो कि भारत ने साफ तौर से कहा है कि पुलवामा हमले को अंजाम देने में पाकिस्तानी सेना ने आतंकवादियों की मदद की थी. इसपर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने कहा था कि भारत सबूत दिखाकर साबित करे कि पुलवामा हमले में पाकिस्तान ने मदद की थी. संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार के एक शीर्ष अधिकारी ने जम्मू कश्मीर के पुलवामा में 14 फरवरी को हुए आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा करते हुए प्राधिकारियों से अपराधियों को न्याय के दायरे में लाने की अपील की है. मानवाधिकार उच्चायुक्त कार्यालय (ओएचसीएचआर) के प्रवक्ता रुपर्ट कोलविले ने मंगलवार को जिनेवा में कहा कि संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार उच्चायुक्त मिशेल बाचेलेत पुलवामा में ही सोमवार को हुई मुठभेड़ में जवानों के शहीद होने की खबर से भी दु:खी हैं.