अज़हर मसूद को छोड़ने वाले मुझे देश द्रोही बता रहे हैं: नवजोत सिद्धू
नई दिल्ली:पंजाब विधानसभा सदन में सोमवार को जमकर हंगामा हुआ। मामले की शुरुआत तब हुई, जब शिरोमणि अकाली दल के नेताओं ने कांग्रेस नेता व कैबिनेट मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू के पाक दौरे की तस्वीर सदन में लहराई। यह देखकर सिद्धू भड़क गए। उन्होंने कहा, ‘‘जिन लोगों ने 20 साल पहले खुद आतंकी अजहर मसूद को पाकिस्तान के हवाले किया था, वे मुझे आज देश विरोधी करार दे रहे हैं।’’
पंजाब विधानसभा में बजट सत्र चल रहा है। सोमवार सुबह जैसे ही सदन की शुरुआत हुई, शिरोमणि अकाली दल के विधायक मजीठिया के नेतृत्व में सदन के बाहर सिद्धू की तस्वीरों को जलाने लगे। इनमें वह तस्वीर भी थी, जिसमें सिद्धू पाकिस्तानी आर्मी चीफ जनरल बाजवा से गले मिलते हुए नजर आ रहे हैं। इसके बाद मजीठिया व उनके समर्थन सदन के अंदर पहुंचे और सिद्धू के फोटो दिखाते हुए उनके खिलाफ नारेबाजी करने लगे।
ऐसे में सिद्धू और मजीठिया के बीच बहस भी हुई। इसके बाद सिद्धू भड़क गए। उन्होंने 1999 के कंधार हाईजैक का जिक्र करते हुए कहा, ‘‘जो लोग मुझे देश विरोधी कह रहे हैं, उन्हें लोगों को बताना चाहिए कि वे ही आतंकी अजहर मसूद को पाकिस्तान के हवाले करके आए थे। क्या वे उसे अब तक वापस लेकर आ पाए?’’
सिद्धू ने कहा, ‘‘मेरे बयान को लोगों ने अपने फायदे के हिसाब से इस्तेमाल कर लिया। देशभक्ति ही सबसे बड़ा धर्म है और मैं हमेशा अपने देश के साथ रहूंगा। मैं देश की भावनाओं की कद्र करता हूं। भारत की आवाज ही मेरी आवाज है और मैं अपनी पार्टी के साथ खड़ा हूं।’’ बता दें कि अगस्त 2018 में प्रधानमंत्री इमरान खान के शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा लेने के लिए सिद्धू पाकिस्तान गए थे। उस वक्त वे एक तस्वीर में पाकिस्तान के आर्मी चीफ जनरल बाजवा से गले मिलते नजर आए थे। इस तस्वीर के सामने आने के बाद काफी विवाद भी हुआ था।