ममता बनर्जी का सवाल, जवानों को एयरलिफ्ट क्यों नहीं किया गया?
नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले को लेकर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने केंद्र सरकार की आलोचना की है। ममता बनर्जी ने कहा कि सरकार के पास आठ फरवरी को खुफिया एजेंसियों के इनपुट थे कि चुनाव से पहले हमले हो सकते हैं। कोई कार्रवाई क्यों नहीं की गई? …मेरे पास खुफिया रिपोर्ट भी हैं कि मेरा फोन हमेशा टैप किया जाता है, जैसा कि आप सभी जानते हैं।
ममता बनर्जी ने कहा कि खुफिया रिपोर्ट होने के बाद भी सीआरपीएफ के इतने बड़े काफिले को एकसाथ क्यों भेजा गया। ममता बनर्जी ने सवाल किया कि जवानों को एयरलिफ्ट क्यों नहीं किया गया? इसमें कितना पैसा खर्च हो जाता।
उन्होंने कहा कि सरकार को उन लोगों के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए जिन्होंने इस हमले को अंजाम दिया है। लेकिन अगर इस मौके पर बीजेपी-आरएसएस ने दंगे की कोशिश की तो देश माफ नहीं करेगा।