शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि, दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग
छात्रों ने शहीदों के सपनों को पूरा करने का लिया संकल्प
लखनऊ। पुलवामा में हुए कायराना पूर्ण आतंकी हमले में शहीद हुए सैनिकों की याद में लक्ष्य जन कल्याण समिति द्वारा पार्क संख्या 10 सेक्टर 6 जानकीपुरम विस्तार में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। जिसमें क्षेत्र वासियों की तरफ से शहीद जवानों की याद में 2 मिनट का मौन रखा गया इसके पूर्व समिति के अध्यक्ष एसके बाजपेयी द्वारा शहीद जवानों को याद करते हुए कहां गया की शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि तभी होगी जब दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इसके पश्चात वहां उपस्थित समस्त क्षेत्रीय नागरिकों में 2 मिनट का मौन रख सभी शहीद जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की इसके उपरांत जानकीपुरम विस्तार लखनऊ जनविकास महासभा छात्र प्रकोष्ठ के संयोजक रामकृष्ण साहू द्वारा पार्क संख्या 5 से अटल चौराहे तक शहीद जवानों की याद में कैंडल मार्च निकाला गया और अटल चौराहे पर सभी शहीद जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उपस्थित छात्रों ने शहीदों को पूरा करने का संकल्प लिया श्रद्धांजलि सभा में मुख्य रूप से डीसी गुप्ता राजीव निगम सुशील कुमार गुप्ता वी एन तिवारी अजय कुमार यादव राजीव कुमार गुप्ता एवं लखनऊ जनविकास महासभा के संयोजक पंकज कुमार तिवारी मौजूद रहे इस अवसर पर पंकज तिवारी ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि जहां एक और विदेशी ताकतें इस देश को खोखला करने पर आमादा हैं वही दुखद विषय है कि देश के अंदर कुछ गद्दार उनका साथ देते हैं और आज के समय में हमें इस और भी ध्यान देने की आवश्यकता है कि हम अपने आसपास नजर रखें और ऐसे गद्दारों को चिन्हित कर उन पर कानूनी कार्यवाही करवा कर उनके हौसले पस्त करें तभी हम इस राष्ट्र को मजबूत बना सकते हैं।