आतंकियों के आकाओं का पूरा हिसाब चुकता किया जाएगा: पीएम मोदी
झांसी: पुलवामा हमले में शहीद हुए 38 जवानों के बाद पूरा देश इस वक्त आक्रोश में है। प्रधानमंत्री मोदी ने भी पाकिस्तान का नाम लिए बगैर पड़ोसी देश को खूब लताड़ा है। पीएम मोदी ने कहा कि पड़ोसी देश भूल रहा है कि यह नई रीति और नई नीति वाला भारत है और आतंकी संगठनों तथा उनके आकाओं ने जो हैवानियत दिखाई है उसका पूरा हिसाब किया जाएगा।
मोदी झांसी में कई सारी योजनाओं के उदघाटन समारोह में पहुंचे थे। यहां उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के साथ केंद्रीय मंत्री उमा भारती भी मौजुद थी। पीएम मोदी ने भाषण की शुरूआत पुलवामा हमले में शहीद हुए जवानों से की। उन्होंने कहा, 'पुलवामा हमले के बाद हर भारतीय आक्रोशित है। आज देश बहुत ही उद्वेलित और दुखी है। आप सबकी भावनाओं को मैं भली-भांती समझ पा रहा हूं। हमारे वीर जवानों ने अपने प्राणों की आहुति दी है उनका बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा।'
पीएम मोदी ने कहा कि 130 करोड़ लोगों को मै संदेश देना चाहता हूं कि हमारे सुरक्षा बलों का शौर्य, उनका पराक्रम देश ने देखा है और हमारे देश में कोई ऐसा नहीं हो सकता जिसे हमारी सेना पर थोड़ा भी शक हो। उन्होंने कहा, 'हमें जवानों के शौर्य और सामर्थ पर बहुत-बहुत भरोसा है। सुरक्षा बलों को आगे की कार्रवाई के लिए, समय क्या हो, स्थान क्या हो और स्वरूप कैसा हो, यह तय करने के लिए पूरी इजाजत दे दी गई है। पुलवामा हमले के गुनहगार और साजिशकर्ताओं को उनके किए की सजा जरूर मिलेगी।'
प्रधानमंत्री ने पड़ोसी देश पाकिस्तान का नाम न लेते हुए इशारों ही इशारों में कहा, 'हमारा पड़ोसी देश इस समय आर्थिक बदहाली के बहुत बुरे दौर से गुजर रहा है। उसकी हालत इतनी खराब कर दी गई है कि बड़े-बड़े देश उससे दूरी बनाने लगे है। उसके लिए अपना रोजमर्रा का खर्चा चलाना तक मुश्किल हो गया है और वो कटोरा लेकर घूम रहा है। आज दुनियां से उसे आसानी से मदद भी नहीं मिल पा रही है।'