हम प्यार और मोहब्बत से देश बदलना चाहते: राहुल
नई दिल्ली: राजस्थान पहुंचे कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि हम प्यार और मोहब्बत से देश बदलना चाहते हैं जबकि वे (आरएसएस) लोग सुबह हाफ पैंट पहनकर लाठी उठाते हैं, नफरत फैलाते हैं। इसके बाद राहुल ने कहा कि इस समय देश में विचारधारा की लड़ाई चल रही है जिसमें एक तरफ आरएसएस और बीजेपी की नफरत वाली विचारधारा और दूसरी तरफ हमारी प्यार-मोहब्बत वाली विचारधारा है। उन्होंने पीएम मोदी पर सीधा हमला करते हुए कहा, “चौकीदार ने अनिल अंबानी और कुछ उद्योगपतियों की ही चौकीदारी की है।’
दरअसल, राहुल गांधी कांग्रेस सेवा दल के राष्ट्रीय महाधिवेशन में अजमेर पहुंचे थे। यहां उन्होंने पीएम मोदी और आरएसएस पर जमकर हमला किया। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा, “वे नफरत फैलाते हैं। वे सुबह उठकर हाफ पैंट पहनकर लाठी उठाते हैं और हम देश को जोड़ने का काम करते हैं। हम प्यार और मोहब्बत से काम करते हैं। यही मूल अंतर है।” इसके बाद राहुल ने कहा, ‘आरएसएस नफरत फैलाता है और बांटने का काम करता है, एक धर्म को दूसरे धर्म से लड़ाता है एक जाति को दूसरी जाति से लड़ाता है। एक प्रदेश को दूसरे प्रदेश से लड़ाता है जैसा उन्होंने पूरे पूर्वोत्तर में किया।’
बता दें कि हाल ही में लोकसभा में राहुल गांधी ने पीएम की सीट तक जाकर उन्हें गले लगाया था। इस पर बोलते हुए राहुल ने कहा कि आपने उनका चेहरा देखा होगा। भाई, नफरत को नफरत नहीं काट सकती। नफरत को प्यार ही काट सकता है। मैं अनुभव से बता रहा हूं कि जब मैं उनके गले मिला तो भले ही बीजेपी व मोदी कांग्रेस मुक्त भारत की बात करते हों लेकिन हम 2019 में उन्हें हराएंगे, उन्हें मिटाएंगे नहीं।
पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए राहुल ने कहा, “नरेंद्र मोदी किसानों के लिए बड़े-बड़े भाषण देते हैं उनसे वादे करते हैं फिर साढे तीन लाख करोड़ रुपये का अनिल अंबानी, नीरव मोदी, मेहुल चौकसी, ललित मोदी, विजय माल्या का कर्जा माफ करते हैं। देश को 15-20 लोगों के लिए चलाते हैं।” इसके बाद राहुल ने कहा कि देश में नया नारा “चौकीदार चोर है” का निकला। उन्होंने कहा, ‘पूरा देश जानता है कि चौकीदार ने चौकीदारी अनिल अंबानी के लिए की। 15-20 उद्योगपतियों के लिए की है।’
राहुल गांधी ने सेवादल को कांग्रेस का महत्वपूर्ण संगठन बताते हुए कहा कि सेवादल पार्टी की विचारधारा का रक्षक है और हमारा सबसे जरूरी संगठन है। लेकिन कांग्रेस पार्टी के परिवार में जो जगह व आदर सेवादल को मिलना चाहिए था वह नहीं मिला। इसके लिए मैं माफी मांगता हूं। राहुल ने कहा कि आरएसएस की नफरत व बांटने की सोच का मुकाबला सेवादल प्यार और गले लगाने की सोच के साथ करें।