चार टेस्ट मैचो की सीरिज पर भारत का 3-1 से क़ब्ज़ा
फ्रान्स को अंतिम टेस्ट में 2-0 से हराया
लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार एवं हाकी इण्डिया के तत्वाधान में चार टेस्ट मैचों की सीरीज में भारत बनाम फ्रान्स का चैथा एवं अन्तिम महिला हाकी टेस्ट मैच पद्मश्री मो0शाहिद हाकी सिन्थेटिक स्टेडियम, विजयन्तखण्ड गोमतीनगर लखनऊ में आज सांय 5.00 बजे खेला गया, जिसमें भारत ने यह मैच 2-0 से विजयी होकर चार मैचों की सीरिज में 3-1 से जीत हासिल की। मैच के प्रथम क्वाटर में दोनो ही टीमें कोई भी स्कोर करने में असमर्थ रही। मैच के द्वितीय क्वाटर के 26वें मिनट में भारत की ओर से सुश्री ज्योति ने एक शानदार फील्डगोलकर कर भारत का स्कोर 1-0 कर दिया। मैच के तृतीय क्वाटर के शुरूआत होते ही भारतीय खिलाड़ियों ने आक्रमण करते हुए 32वें मिनट में गगनदीप कौर ने पेनाल्टी कार्नर को गोल में तब्दील कर भारत का स्कोर 2-0 कर दिया, उसके बाद भारतीय रक्षापक्ति ने बेतरीन खेल का परिचय देते हुए फ्रान्सीसी खिलाड़ियों का हर प्रयास विफल रह दिया।
भारत बनाम फ्रान्स महिला टेस्ट मैच के समापन समारोह के मुख्य अतिथि चेतन चौहान, खेल एवं युवा कल्याण मंत्री, उ0प्र0 सरकार द्वारा भारत एवं फ्रान्स की टीम से परिचय प्राप्त किया, एवं विजेता एवं उपविजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया।