देश भर में 1,21,000 लोगों ने रुहेलमेट आॅन लाईफ आॅन की शपथ ली
अपने कोरपोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व के रूप में भारत में सड़क सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध होण्डा मोटरसाइकल एण्ड स्कूटर इण्डिया प्रा लिमिटेड ने 30वें राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह के उपलक्ष्य में एक सप्ताह तक सड़क सुरक्षा गतिविधियों का आयोजन किया, जिसका आज सफल समापन किया गया। सड़क राजमार्ग एवं परिवहन मंत्रालय द्वारा निर्धारित विषय ‘सड़क सुरक्षा, जीवन रक्षा’ पर इस पहल का आयोजन किया गया था। देश भर में सड़क सुरक्षा को बढ़ावा देते हुए होण्डा ने इस सीएसआर के पहल के तहत 33,000 बच्चों और महिलाओं को शामिल किया। होण्डा की इस सड़क सुरक्षा पहल को राज्य के पुलिस विभागों, नगर निगमों, आरटीओ, एनजीओ और स्कूलों सभी से सहयोग एवं समर्थन प्रदान किया। 30वें राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह के मौके पर होण्डा की इस पहल के बारे में बात करते हुए श्री प्रभु नागराज-वाईस प्रेज़ीडेन्ट, ब्राण्ड एण्ड कम्युनिकेशन, होण्डा मोटरसाइकल एण्ड स्कूटर इण्डिया प्रा लिमिटेड ने कहा, ‘‘सड़क सुरक्षा एक राष्ट्रीय मुद्दा है। हर साल 1.47 लाख लोग सड़क दुर्घटनाओं में अपनी जान गंवा देते हैं। हालांकि नागरिक प्राधिकरण इस दिशा में कई प्रयास कर रहे हैं; एक ज़िम्मेदार कोरपोरेट होने के नाते, होण्डा ने इस राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह केे मौके पर लोगों तक सड़क सुरक्षा का संदेश पहुचाया। हमारे एसोसिएट्स ने होण्डा के 5800 टचपाॅइन्ट्स के ज़रिए हर आयु वर्ग के लोगों को शिक्षित किया फिर चाहे वे स्कूली बच्चें हों या काॅलेज के छात्र। आने वाले समय में भी हम राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा जागरुकता अभियान के माध्यम से लोगों को सड़क सुरक्षा के बारे में संवेदनशील बनाते रहेंगे।’’