‘Nation Unani Day’ पर हुसैनाबाद में लगा फ्री हेल्थ कैम्प
लखनऊ: छोटे इमामबाड़े हुसैनाबाद लखनऊ में आज 'Nation Unani Day' के उपलक्ष्य में यूनानी चिकित्सा
शिविर क्षेत्रीय यूनानी अधिकारी लखनऊ मण्डल और डाॅ0 लाल पैथ लैब्स
और नेशनल डाॅक्टर्स वेलफेयर असोसिएशन लखनऊ ब्रान्च के सहयोग से
आम जनता के स्वास्थ्य के लिए लगाया गया तथा 785 लोगों को दवाओं का वितरण किया गया ताकि
यूनानी चिकित्सा का प्रचार-प्रसार आम जनमानस में हो सके।
कैम्प का उद्घाटन डाॅक्टर सिकन्दर हयात सिद्दीकी, निदेशक,
यूनानी सेवाएं उ0प्र0 और डाॅ0 इखलाक अहमद, क्षेत्रीय यूनानी अधिकारी,
लखनऊ मण्डल द्वारा किया गया। इस कैम्प में मुफ्त
ब्लड प्रेशर, ईसीजी, ब्लड शूगर की जांच एव टोटल कोलेस्ट्राल की जांच
की गई। इस कैम्प में लगभग 200 लोगों की ब्लड शुगर जांच व टोटल
कोलेस्ट्राल की जांच की गई। डा0 सिंकन्दर हयात सिद्दीकी ने कहा कि
उ0प्र0 सरकार जल्द ही हुसैनाबाद क्षेत्र में एक यूनानी डिस्पेन्सरी खोलने
जा रही है जिसकी जगह चिन्हित कर ली गयी है। कैम्प में मुख्य रूप से
डाॅ0 मो0 तैयब मेडिकल आॅफिसर, डाॅ0 मो0 अहमद, डी.एम.
कार्डि यालाॅजी, डा0 नाजिम अली, डा0 नूरुल, डाॅ0 सैयद राशिद इकबाल,
डाॅ0 सलमान खालिद, डाॅ0 एस.एस अशरफ, डाॅ0 महफूज अहमद, डाॅ0
अलाउद्दीन, डाॅ0 आलिम हुसैन व डाॅ0 अतीक अहमद ने सहयोग किया।