एसबीआई लाईफ इंश्योरेंस ने लखनऊ में अपना क्षेत्रीय कार्यालय खोला
लखनऊ: देश के सबसे विश्वसनीय निजी बीमाकर्ताओं में से एक, एसबीआई लाईफ इंश्योरेंस ने लखनऊ में अपने क्षेत्रीय कार्यालय का उद्घाटन किया। यह कार्यालय गोमती नगर स्थित विभूति खंड में है। इस कदम से, एसबीआई लाईफ को इस क्षेत्र में अपनी मौजूदगी को अधिक मजबूत बनाने में मदद मिलेगी। एसबीआई लाईफ इंश्योरेंस के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी, संजीव नौटियाल ने लखनऊ स्थित इस क्षेत्रीय कार्यालय का उद्घाटन किया। एसबीआई लाईफ इंश्योरेंस के प्रेसिडेंट, रविन्द्र कुमार लखनऊ की चिफ जनरल मॅनेजर श्रीमती सल¨नी नारायन; एसबीआई लाईफ इंश्योरेंस के लखनऊ क्षेत्र के क्षेत्रीय निदेशक, दलजीत सिंह राखरा और भारतीय स्टेट बैंक एवं एसबीआई लाईफ इंश्योरेंस के अन्य गणमान्य व्यक्ति इस अवसर पर मौजूद थे। उद्घाटन समारोह के अवसर पर, एसबीआई लाईफ इंश्योरेंस के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी, संजीव नौटियाल ने कहा, ‘‘उत्तर प्रदेश में अपार संभावनाएं हैं और देश में कारोबार चलाने वालों द्वारा इसे नजरंदाज नहीं किया जा सकता है। यह प्रदेश एसबीआई लाईफ के नये कारोबारी प्रीमियम में सर्वाधिक योगदानकर्ताओं में शामिल रहा है। हमारा लखनऊ का क्षेत्रीय कार्यालय इस क्षेत्र की विकास की संभावनाओं में एसबीआई लाईफ के भरोसे का सबूत है।’’उन्होंने आगे कहा, ‘‘इस उद्घाटन के साथ, हमें अपने उत्पाद पोर्टफोलियो की ताकत पर ग्राहकों को पूरी तरह से नवकल्पित अनुभव देने की प्रतीक्षा है। उत्तर प्रदेश को देश के सबसे बड़े बीमित बाजार में रूपांतरित करने की सोच के साथ, हमने नवीनतम विकास के चलन के साथ आवश्यकता-आधारित बिक्री माॅडल अपनाया है, जिससे हम अपने ग्राहकों की आवश्यकताओं के अनुसार विशेष रूप से तैयार किये गये सुरक्षा समाधान का परामर्श दे सकेंगे।’’