उग्र हुए गुर्जर आंदोलनकारी, 3 वाहनों को लगाई आग
नई दिल्ली: प्रदेश में तीन दिन से चल रहा गुर्जर आरक्षण आंदोलन रविवार को उग्र हो गया. धौलपुर में दिल्ली-मुबंई राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-3 को जाम करने के दौरान आंदोलनकारियों और पुलिसकर्मियों में झड़प हो गई. इसके बाद भीड़ ने पुलिस पर पथराव कर दिया. जवाब में पुलिस ने भी हवाई फायरिंग कर दी. इससे वहां अफरातफरी का माहौल हो गया. भीड़ ने तीन वाहनों को आग के हवाले कर दिया. जबकि, पथराव में 4 पुलिसवाले जख्मी हो गए हैं. उन्हें अस्पताल पहुंचाया जा रहा है. मौके पर तनाव के हालात बने हुए हैं.
जानकारी के अनुसार आंदोलनकारियों ने दोपहर में धौलपुर शहर में आरक्षण आंदोलन पर चर्चा करने के लिए बैठक की. उसके बाद आंदोलनकारी दिल्ली-मुबंई राष्ट्रीय राजमार्ग को जाम करने के लिए शहर के वाटरवर्क्स चौराहे पर एकत्र हो गए. इस दौरान आंदोलनकारियों की पुलिस से झड़प हो गई. इस बीच आंदोलनकारियों की भीड़ की ओर से पथराव हो गया. अफराफरी के माहौल के बीच आंदोलनकारियों ने तीन वाहनों को आग लगा दी. मामला अनियंत्रित होता देखकर पुलिस ने हवाई फायरिंग कर दी, जिससे वहां भगदड़ मच गई.