योगी को मान लेना चाहिए वो सरकार नहीं चला सकते
जहरीली शराब कांड पर अखिलेश यादव का बयान
लखनऊ: जहरीली शराब कांड में हुई मौतों को लेकर विपक्षी राजनैतिक दल अब उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड की भाजपा सरकार को निशाना बना रहे हैं। यादव ने सरकार पर मिलीभगत आरोप लगाया है।
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि विपक्ष ऐसी गतिविधियों के बारे में सरकार को सूचित करता रहा है, लेकिन वे नहीं जागे क्योंकि सरकार भी इसमें शामिल है। इसके अलावा यह भी है कि सरकार के बिना, ऐसे व्यवसायों को नहीं किया जा सकता है। इसलिए यह स्वीकार करना चाहिए कि वे राज्य नहीं चला सकते।
बता दें कि उत्तर प्रदेश और उत्तराखड में जहरीली शराब पीकर मरने वालों की संख्या 70 से ज्यादा हो गई है। इस मामले में पुलिस ने कई गिरफ्तारियां की हैं, 13 अधिकारियों को निलंबित भी किया गया है।
उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश की सरकार ने पीड़ित परिवारों को 2-2 लाख रुपये की मदद का ऐलान भी प्रशासन की ओर से किया गया है।