यूपी-उत्तराखंड में जहरीली शराब से मरने वालों की संख्या 90 के पार
नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में जहरीली शराब से 90 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। 'आज तक' के अनुसार सहारनपुर में 46, रुड़की में 26, मेरठ में 18 और कुशीनगर में 8 लोगों की मौत हो चुकी है। सहारनपुर के जिलाधिकारी आलोक पांडे ने कहा, 'अब तक 46 पोस्टमार्टम हो चुके हैं, जिनमें से 36 मौतें स्पष्ट रूप से डॉक्टरों के अनुसार अवैध शराब के सेवन से हुई हैं। अन्य मामलों का पता लगाया जा रहा है।'
इन मामलों के बाद प्रशासन हरकत में आया और बांदा में अवैध शराब की बिक्री के मामले में पुलिस ने बीती रात जिले के विभिन्न स्थानों पर छापेमारी की। बांदा के एएसपी लाल भरत कुमार पाल ने कहा, 'हमने भारी मात्रा में देशी और अवैध शराब जब्त की है। यह कल भी किया जाएगा, 15 टीमों का गठन किया गया है।'
सहारनपुर एसएसपी ने बताया, '3 पुलिस स्टेशनों पर एफआईआर दर्ज की गई हैं। संयुक्त टीम द्वारा कल रात एक कार्रवाई की गई थी। कम से कम 30 लोगों को गिरफ्तार किया गया, 25 एफआईआर दर्ज की गईं हैं। 400 लीटर से अधिक अवैध शराब जब्त की गई। जब तक यह पूरी तरह से समाप्त नहीं हो जाता तब तक कार्रवाई जारी रहेगी।'
उत्तराखंड के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (ADGP) अशोक कुमार ने बताया कि गुरुवार शाम झबरेड़ा क्षेत्र में स्थित बालूपुर गांव में एक मृतक की तेरहवीं में अवैध शराब परोसी गई जिसके बाद लोगों की तबीयत खराब हो गई।
इस मामले में जिला आबकारी अधिकारी, 2 आबकारी निरीक्षक, 2 आबकारी सिपाही और 3 पुलिस उपनिरीक्षकों और 6 सिपाहियों को निलंबित कर दिया गया है।