कलारी पट्टू: यूपी की टीम को ओवरआॅल तीसरा स्थान
लखनऊ: स्वदेशी मार्श आर्ट कलारी पट्टू की 11वीं राष्ट्रीय प्रतियोगिता का आयोजन बेंगलूरू के कोरमंगला स्टेडियम में आयोजित किया गया जिसमे उत्तर प्रदेश की ओर से एक सबजूनियर, दस जूनियर व सात सीनियर खिलाड़ियों ने प्रतिभाग करते हुऐ शानदार प्रदर्शन किया व पुरुष वर्ग में ओवर आॅल तृतीय स्थान प्राप्त किया जबकि केरला टीम प्रथम व आयोजक कर्नाटका दूसरे स्थान पर रही । बैंगलौर से टीम वापसी के पश्चात एसोसिऐशन सचिव प्रियंका अग्रवाल ने बताया की चार खिलाड़ियों ने पदक प्राप्त करने मे भी सफलता प्राप्त की पदक प्राप्त खिलाड़ियों की उपलब्धी निम्नवत है
जूनियर वर्ग
अभिनव चौधरी-रजत- (60 कि0ग्रा0), राजू सिंह यादव -कास्य- ( 50 कि0ग्रा0) –
निकुंज राणा, कास्य- (़70 कि0ग्रा0)
सीनियर वर्ग- स्वर्ण-अलोक कुमार(़70 कि0ग्रा0),
प्रतियोगिता के समापन अवसर पर कलारीपट्टू फेडेरेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष एम0एन0 कृश्णमूर्ति व महासचिव पूर्णथूरा सोमन ने विजेता खिलाड़ियों को मेडल, सर्टिफिकेट व ट्राॅफी प्रदान की ।
उत्तर प्रदेश असोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष अनुराग मिश्रा जी ने टीम के प्रदर्शन पर हर्ष व्यक्त करते हुऐ विजेता खिलाड़ियों को बधाई दी व प्रदेश मे खेल के स्तर को ऊँचा उठाने के लिये खिलाड़ियों को हर सम्भव सुविधा प्रदान करी जायेगी व 12वी राष्ट्रीय प्रतियोगिता का आयोजन भी प्रदेश मे कराया जायेगा।