एक्सीलिया अंतर स्कूल ताइक्वांडो चैंपियनशिप शुरू
लखनऊ। भव्या पाण्डेय, तनीषा उपाध्याय, शिवांश यादव और राघव पाण्डेय ने लखनऊ जिला ताइक्वांडो एसोसिएशन व एक्सीलिया स्कूल के तत्वावधान में शुरू हुई एक्सीलिया अंतर स्कूल ताइक्वांडो चैंपियनशिप में पहले दिन अपने-अपने भार वर्गो में स्वर्ण पदक जीते।
ओमैक्स सिटी, रायबरेली रोड शहीद पथ स्थित एक्सीलिया स्कूल (अंबेडकर यूनिवर्सिटी के सामने) आयोजित चैंपियनशिप का उद्घाटन स्कूल के चेयरमैन डीएस पाठक, निदेशक आशीष पाठक, प्रधानाचार्या सोनिया वर्द्धन ने किया। इस अवसर पर लखनऊ ताइक्वांडो एसोसिएशन के सचिव रिजवान अहमद भी मौजूद थे। इस चैंपियनशिप में 18 स्कूलों के 200 खिलाड़ी हिस्सा ले रहे है।
पहले दिन हुई स्पर्धाओं में सब जूनियर बालिका ग्रुप वन में भव्या पाण्डेय (लखनऊ ताइक्वांडो अकादमी) ने स्वर्ण और अलफिशा हुसैन (केडी सिंह बाबू स्टेडियम) ने रजत, पूमसे व्यक्तिगत में तनीषा उपाध्याय ने स्वर्ण, आराध्या श्रीवास्तव ने रजत, सब जूनियर बालक ग्रुप वन में ओटमन हुसैन (अथर्व अकादमी) ने स्वर्ण, अथर्व सिंह (एलटीटीसी) ने रजत, सब जूनियर बालक ग्रुप दो में शिवांश यादव (होप ताइक्वांडो) ने स्वर्ण, रूद्र प्रताप सिंह (द मिलेनियम) ने रजत, सब जूनियर बालक ग्रुप थ्री में राघव पाण्डेय (यूनिवर्सल पब्लिक स्कूल) ने स्वर्ण, अली (केडीसिंह) ने रजत, सब जूनियर बालक ग्रुप फोर में केशव श्रीवास्तव (केडीसिंह) ने स्वर्ण, आराध्य ने रजत, बालक कैडेट ग्रुप वन में कार्तिक (केडी सिंह) ने स्वर्ण, अनुपम मिश्रा (जेनायम इंटर कॉलेज) ने रजत और बालिका सीनियर ग्रुप वन में शारदा कुमारी (केडीसिंह) ने स्वर्ण और पूजा रानी ने रजत पदक जीते।