जहरीली शराब से यूपी-उत्तराखंड में 38 की मौत
नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में जहरीली शराब पीने के चलते बीते दो दिनों में हुई मौतों का आंकड़ा अब 38 तक जा पहुंचा है। मौतों के ये मामले उत्तर प्रदेश के सहारनपुर, कुशीनगर और उत्तराखंड के हरिद्वार में सामने आए। यूपी सरकार ने मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपए का मुआवजा देने का ऐलान किया है। बताया जा रहा है कि शराब की ये खेप उत्तराखंड से सहारनपुर लाई गई थी।
योगी सरकार के दावे सवालों के घेरे मेंः उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ से अवैध शराब पर सख्ती के बड़े दावों के बीच सिलसिलेवार मौतों से हड़कंप मच गया है और प्रशासन पर बड़े सवाल खड़े हो गए हैं। प्राप्त जानकारी के मुताबिक 26 लोगों की मौत यूपी में और 12 लोगों की मौत उत्तराखंड में हुई है। सहारनपुर में 16 जबकि कुशीनगर में करीब एक दर्जन लोगों की मौत की खबर सामने आई है।
इस मामले में अब तक यूपी के 10 पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई भी की गई है। इसके साथ ही एक्साइज के 13 अधिकारियों को भी निलंबित किया गया है। रुड़की में जहरीली शराब पीने से 12 लोगों की मौत पर उत्तराखंड के उत्पाद मंत्री प्रकाश पंत ने कहा, ‘हमने 13 अधिकारियों को निलंबित कर दिया है। जांच के आदेश दिए गए हैं। कड़ी कार्रवाई होगी।’
पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच-पड़ताल जारी है। बताया जा रहा है कि जहरीली शराब के चलते कई लोग अस्पताल में भर्ती है, इनमें से करीब 10 की हालत बेहद गंभीर बताई जा रही है। इसके साथ ही पुलिस इन लोगों तक शराब पहुंचाने के पूरे नेटवर्क की भी तलाश कर रही है। शराब से मौत की ये घटनाएं अलग-अलग गांवों में सामने आई हैं।