लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार एवं हाकी इण्डिया के तत्वाधान में चार टेस्ट मैचों की सीरीज में भारत बनाम फ्रान्स का पहला महिला हाकी टेस्ट मैच पद्मश्री मो0शाहिद हाकी सिन्थेटिक स्टेडियम में खेला गया, जिसमें फ्रान्स की महिला खिलाड़ियों ने आपसी तालमेल से खेल का बढ़िया प्रदर्शन करते हुए मैच 1-0 से जीत लिया। प्रथम एवं द्वितीय क्वाटर में दोनो ही टीमें कोई भी गोल नही कर सकी, किन्तु तृतीय क्वाटर के 37वें मिनट में फ्रान्स की टीम की ओर से लारडियर आईन्स ने पेनाल्टी कार्नर से गोल कर अपनी टीम को 1-0 से आगे कर दिया। मैच के चैथे क्वाटर में भी कोई भी टीम गोल नही कर सकी, और फ्रान्स ने इण्डिया को 1-0 से पराजित कर दिया।

भारत बनाम फ्रान्स के मैच से पूर्व मैच का उद्घाटन राज्य के खेल मंत्री चेतन चैहान द्वारा भारत एवं फ्रान्स की टीम से परिचय प्राप्त कर किया। इस अवसर पर डा0आर0पी0सिंह, निदेशक खेल, उ0प्र0, एस0एस0मिश्रा, उप निदेशक खेल, जितेन्द्र यादव, क्षेत्रीय क्रीड़ाधिकारी लखनऊ, अजय सेठी, क्षेत्रीय क्रीड़ाधिकारी कानपुर, रजनीश मिश्रा, श्रीमती निशा मिश्रा, श्रीमती ललिता प्रदीप, श्रीमती रचना गोविल, कार्यकारी निदेशक, भारतीय खेल प्राधिकरण, इमरानुल हक अन्तर्राष्ट्रीय हाकी खिलाड़ी, विक्रम (हाकी इण्डिया) मो0राशिद, श्रीमती नीलम सिद्दकी, बी0के0बाजपेई उपस्थिति थे। मैच में अम्पायर लालरीमूर्ति खियान्गटे एवं एलेक्जनड्राइन फ्रान्चोम रहें, टाइमिंग जज सुमित पाल, रिजर्व अम्पायर स्वेता पाटिल एवं मनीष गौढ रहे।