रायपुर। वित्त मंत्री के तौर पर प्रदेश मुखिया भूपेश बघेल ने आज अपना पहला बजट पेश किया। मुख्यमंत्री भूपेश के बजट पेश किए जाने के बाद हर वर्ग से प्रतिक्रियाएं भी आनी शुरू हो गई हैं एक जहां इसे लेकर किसानों ने खुशी जाहिर की है |

श्री बघेल के बजट को लेकर किसान नेता संकेत ठाकुर कहा है कि पहली बार ऐसा लग रहा है यह बजट किसानों और गांवों वालों का बजट है। छत्तीसगढ़ को छत्तीसगढ़िया मुख्यमंत्री बनने का फायदा मिल रहा है।

किसान नेता संकेत ठाकुर ने कहा, सरकार में अब ऐसे लोग पहुंच गए हैं, जो किसानों और गांव की चिंता कर रहे हैं। 18 सालों में पहली बार किसानों पर केंद्रित बजट था, वादों का पिटारा नहीं। दो महत्वपूर्ण ऐलान हुए हैं, पहला किसानों का कर्ज माफ और दूसरा फसल का समर्थन मूल्य। भले ही केंद्र से किसानों को कुछ नहीं मिला। लेकिन इस सरकार ने घोषणा करके खरीदी का वादा पूरा किया है, अब किसानों के अच्छे दिन आएंगे।