जब शेर के बच्चे सामने आते हैं तो कायर भागते हैं: राहुल गाँधी
अल्पसंख्यक सम्मेलन में कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, 'देश को नागपुर से चलाना चाहता है RSS'
नई दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने अल्पसंख्यक सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि आरएसएस देश को नागपुर से चलाना चाहता है। आरएसएस की चाहत है कि देश के संविधान को परे कर दिया जाए।
राहुल गांधी ने कहा कि देश का प्रधानमंत्री सिर्फ जोड़ने की बात कर सकता है, तोड़ने की नहीं। तोड़ने की की तो उन्हें हटा दिया जाएगा। कांग्रेस अध्यक्ष ने आगे कहा कि 2019 में पीएम मोदी, बीजेपी और आरएसएस को कांग्रेस हराने जा रही है।
कांग्रेस अध्यक्ष ने आगे कहा कि देश के संस्थान किसी भी पार्टी से संबंध नहीं रखते हैं। वे देश से संबंध रखते हैं और उनकी रक्षा करना हमारी जिम्मेदारी है। फिर चाहे वह कांग्रेस हो या फिर कोई और पार्टी। वे (बीजेपी) सोचते हैं कि वे देश से ऊपर हैं। लेकिन तीन महीनों में उन्हें पता चल जाएगा कि देश उनसे ऊपर है।
राहुल गांधी ने कहा कि पांच साल तक उनसे लड़ने के बाद मुझे प्रधानमंत्री मोदी का पता चल गया है। राहुल गांधी ने सीधे पीएम मोदी का नाम लेते हुए कहा कि वो बहुत डरपोक है। उन्हें सिर्फ दस मिनट मेरे साथ स्टेज पर खड़ा करवा दो। मेरी और उनकी डिबेट करवा दो। मैं उन्हें पहचान गया हूं, वो भाग जाएगा।जब कोई उनके सामने खड़ा होता है तो वह भाग खड़े होते हैं। राहुल ने कहा कि हम मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ के संस्थानों में बैठाए गए आरएसएस के लोगों को हटाएंगे। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि चीन ने अपनी सेना डोकलाम में भेज दी लेकिन प्रधानमंत्री मोदी चीन के सामने हाथ बांधे रहे।
कांग्रेस कार्ययकर्ताओं को राहुल गाँधी शेर का बच्चा बताते हुए पीएम मोदी पर वार करते हुए कहा कि जब शेर के बच्चे कायरों के सामने आते हैं तो कायर भागते हैं|
राहुल ने कहा , बीजेपी ने 5 साल में क्या किया? नोटबंदी से देश की 2 प्रतिशत जीडीपी उड़ा दी। फिर गब्बर सिंह टैक्स लेकर आये और छोटे व मध्यम वर्ग की धज्जियां उड़ा दी| बीजेपी वाले अपने आप को हिंदुस्तान से ऊपर समझते हैं। तीन महीने में ये देश बीजेपी/आरएसएस को समझाने जा रहा है कि ये देश ऊपर है और आप नीचे|
राहुल ने कहा, कांग्रेस पार्टी ने देश की आज़ादी की लड़ाई लड़ी, बैंको का राष्ट्रीयकरण किया, सूचना का अधिकार दिया, शिक्षा का अधिकार दिया, मिनिमम रोज़गार की गारंटी के रूप में मनरेगा दिया और अब सरकार बनने पर गरीबों के लिए मिनिमम इनकम की गारंटी भी देंगे | उन्होंने कहा, न्यूनतम आमदनी का मतलब है कि हिंदुस्तान में जो भी गरीब लोग हैं, जहां भी हैं वहां कांग्रेस पार्टी सीधे उनके बैंक खाते में न्यूनतम आमदनी का पैसा डाल देगी
देश में अल्पसंख्यकों के महत्त्व को बताते हुए कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, हर कदम पर हमारी माईनॉरिटी ने इस देश को बनाने का काम किया है|