महाराष्ट्र में ट्रेनिंग विमान क्रैश, पायलट की हालत गंभीर
नई दिल्ली: महाराष्ट्र के पुणे जिले में मंगलवार को नागरिक उड्डयन प्रशिक्षण के लिए इस्तेमाल किये जाने वाला एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसे में विमान का पायलट घायल हो गया। पुलिस ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पायलट सिद्धार्थ टाइटस के दाहिने हाथ में फ्रैक्चर हो गया।
पुलिस ने कहा कि यह हादसा इंदापुर तालुका में रुई गांव के पास हुआ। उन्होंने बताया कि घटना की वजह तकनीकी खामी भी हो सकती है। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि विमान जिले के बारामती स्थित कार्वर एविएशन प्राइवेट लिमिटेड का था।
उन्होंने बताया कि पायलट को अस्पताल ले जाया गया। वह फिलहाल खतरे से बाहर हैं। पुलिस ने बताया कि पायलट तीन साल से संस्थान के साथ जुड़ा है और उसके पास लगभग 130 घंटे की उड़ान का अनुभव है।