बंगाल में क्या कर रहे हैं योगी, पहले यूपी संभालें: ममता
कोलकाता: सुप्रीम कोर्ट से पश्चिम बंगाल सरकार को झटका मिलने के बाद भी ममता बनर्जी के हमले कम नहीं हो रहे हैं। अब ममता बनर्जी ने धरना स्थल से यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ पर हमला बोला है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, सीएम ममता बनर्जी ने कहा कि पहले तो योगी आदित्यनाथ को को उत्तर प्रदेश का ध्यान रखने चाहिए। वहां इतने लोग मारे गए हैं। आगे कहा कि यहां तक कि पुलिस की हत्या कर दी जाती है, इतने सारे लोगों को मौत के घाट उतारा गया। वह खुद चुनाव हार जाएगा अगर वह चुनाव लड़ते हैं।
इतना ही नहीं ममता ने आगे कहा कि उसके पास यूपी में खड़े होने की जगह नहीं है कि वह बंगाल में क्यों घूम रहे हैं। हाल ही में ममता सरकार को सुप्रीम कोर्ट से झटका मिलते ही उन्होंने मीडिया को संबोधित किया और कोर्ट के आदेश को अपनी नैतिक जीत बताई।
कोर्ट में चीफ जस्टिस रंजन गोगाई की अध्यक्षता वाली तीन जजों की बेंच ने सुनवाई के बाद पुलिस कमिश्नर को सीबीआई जांच में सहयोग करने और अवमानना का नोटिस जारी कर जवाब मांगा है।
बता दें कि कोर्ट ने बंगाल के चीफ सेकेट्री, डीजीपी और पुलिस कमिश्नर राजीव कुमार को अवमानना का नोटिस भी जारी किया है, जिस पर अगली सुनवाई 20 फरवरी को होगी