सिटिजनशिप बिल के विरोध में फिल्ममेकर ने लौटाया पद्मश्री
नई दिल्ली: मणिपुर के प्रसिद्ध फिल्ममेकर अरिबम श्याम शर्मा ने सिटिजनशिप बिल के विरोध में पद्मश्री अवॉर्ड लौटा दिया है। इसकी घोषणा उन्होंने अपने इंफाल से की है। जहां उनका अपना घर है।
उन्होंने कहा कि नागरिकता (संशोधन) विधेयक के विरोध में उन्होंने यह फैसला लिया है। साल 2006 में दिवंगत पूर्व राष्ट्रपति डॉ.एपीजे अब्दुल कलाम ने उन्हें इस पुरस्कार से नवाजा था। मणिपुर में नागरिकता (संशोधन) बिल का जमकर विरोध किया जा रहा है।
बता दें कि प्रस्तावित कानून को लेकर पूर्वोत्तर के तमाम राज्यों में लगातार विरोध प्रदर्शन हो रहा है। नागरिकता कानून में संशोधन से बांग्लादेश, पाकिस्तान के अल्पसंखयक नागरिकों को भी आसानी से नागरिकता दिए जाने का प्रावधान है जिसका विरोध हो रहा है।