नेट फिल्म्स इस युग बड़ा क्रांतिकारी माध्यम: दिव्या दत्ता
रॉयल स्टैग बैरल सिलेक्ट लार्ज शॉर्ट फिल्म्स ने परफेक्शन को दी नई परिभाषा, फिल्मकारों ने साझा किये अपने अनुभव
लखनऊ। रॉयल स्टैग बैरल सिलेक्टि लार्ज शॉर्ट फिल्म्सै ने शॉर्ट फिल्मों में परफेक्शन की तलाश को लेकर आज एक पैनल चर्चा हुई जिसमें सिनेमा जगत के दिव्या दत्ता, अर्जन बाजवा, अनुराग अरोड़ा, तरुण जैन, मानसी जैन और तारिक सिद्दीकी जैसे दिग्गज मौजूद थे।
इस मौके पर रॉयल स्टैग बैरल सिलेक्टन लार्ज शॉर्ट फिल्म्स की चार परफेक्ट फिल्मों के ट्रेलर दिखाये गये, जिनमें तारिक नावेद सिद्दीकी की द प्ले बॉय मिस्टर साहनी, मानसी जैन की एवरीथिंग इज़ फाइन, तरुण जैन की अम्मां मेरी और सुजॉय घोष की अनुकूल शामिल थीं। इन फनकारों ने इन फिल्मों को बनाने के पीछे की प्रेरणा के बारे में अनुभव साझा किये | मशहूर एक्ट्रेस दिव्या दत्ता ने नेट फिल्म्स के इस नए माध्यम को बड़ा क्रन्तिकारी बताते हुए कहा कि आप सिर्फ एक लिंक हैं और वह फिल्म देख लेता है, बड़ा अजीब सा लगता है जैसे दुनिया बिलकुल सिमट गयी हो। तारिक नावेद सिद्दीकी ने एक सवाल के जवाब में कहा कि हिंसा, गली गलौज, सेक्स यह सैम आज समाज की रियलिटी है और नेट फिल्म्स रियलिटी दिखाता है, उन्होंने कहा आज तो इन सब बातों पर कुछ एतराज़ भी उठता है लेकिन आने वाले दिनों में यह सब सामान्य बातें हो जाएँगी |
इन फिल्मकारों और कलाकारों ने रॉयल स्टैग बैरल सिलेक्ट लार्ज शॉर्ट फिल्म्स के साथ अपने अनुभवों के बारे में बताया। उन्होंने एक ऐसे प्लेटफॉर्म की आवश्यकता पर जोर दिया, जोकि उनके नये प्रयोगों और रचनात्मकता को सबसे बेहतर रूप में दिखाने का मौका दे। कार्यक्रम का सञ्चालन अनुपमा चोपड़ा ने किया |