भारत के समग्र विकास व आर्थिक विकास के बीच संतुलन बनाएगा अंतरिम बजट: यदविंदर सिंह गुलेरिया
होण्डा मोटरसाइकल एण्ड स्कूटर इण्डिया प्रा लिमिटेड के सीनियर वाईस प्रेज़ीडेन्ट- सेल्स एण्ड मार्केटिंग, यदविंदर सिंह गुलेरिया ने अंतरिम बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, कि अंतरिम बजट 2019 भारत के समग्र विकास एवं आर्थिक विकास के बीच संतुलन बनाएगा। सरकार द्वारा ग्रामीण अर्थव्यवस्था के सशक्तीकरण के लिए किए गए ऐलान (पीएम किसन सम्मान निधी, इंटरेस्ट सबवेंशन, मेगा पेंशंन प्लान) तथा इन्फ्रास्ट्रक्चर विकास पर ज़ोर (ग्रामीण सड़कों का निर्माण, नए जलमार्गों एवं रेलवे सेवाओं पर ज़ोर) लम्बी दौड़ में अर्थव्यवस्था को सशक्त बनाएंगे। अल्पावधि की बात करें तो 3 करोड़ लोगों के पास ज़्यादा डिस्पोज़ेबल आय होगी, जिनके लिए दोपहिया वाहन मूल ज़रूरत हैं। ऐसे मंे दोपहिया वाहन उद्योग के लिए यह अच्छी खबर है। हमें उम्मीद है कि इसी साल बीमा प्रीमियम बढ़ाने के कारण उद्योग में आई मंदी इससे दूर होगी और उद्योग जगत एक बार फिर से तेज़ी पकड़ेगा।’’ श्री यदविंदर सिंह गुलेरिया, सीनियर वाईस प्रेज़ीडेन्ट- सेल्स एण्ड मार्केटिंग, होण्डा मोटरसाइकल एण्ड स्कूटर इण्डिया प्रा लिमिटेड।