प्रमोद तिवारी ने बजट को किसान, नौजवान, बेरोजगार विरोधी बताया

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता श्री प्रमोद तिवारी ने कहा है कि इस बार इस बजट से किसान एक बार फिर छला गया है। कर्ज की माफी के नाम पर उम्मीद लगाए बैठे किसानों को निराशा ही हाथ लगी है। उम्मीद थी कि साधारण इन्सान को ‘‘मिनिमम इनकम गारण्टी’’ की घोषणा होगी, परन्तु वह भी टांय-टांय फिस हो गयी। एक तरफ से इनकम टैक्स लिमिट घटाकर दूसरी तरफ मंहगाई दर बढ़ाया। इस तरह से जो दिया उससे ज्यादा लिया। वायदा था 15 लाख का, दिया 17 रुपये, वह भी आखिरी तीन महीनें में बड़ा धोखा। यह बजट किसान, नौजवान, बेरोजगार विरोधी है।