लखनऊ: भारतीय जनता पार्टी लखनऊ महानगर इकाई ने केन्द्र
सरकार के आतंरिम बजट को ऐतिहासिक बताते हुये प्रधानमंत्री मोदी और
गृहमंत्री राजनाथ सिंह, कार्यवाहक वित्तमंत्री पीयूष गोयल को बधाई देते
हुये आभार प्रकट किया। महानगर अध्यक्ष मुकेश शर्मा ने कहा कि यह बजट गरीब
मध्यम वर्ग, किसान, मजदूर व व्यापारियों को समर्पित बजट है, और गरीब व
मध्यम वर्ग के जीवन में बड़ा बदलाव लायेगा एवं विकास को बढ़ावा देने वाला
बजट है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आजाद भारत के पहले ऐसे प्रधानमंत्री
हैं जिन्होंने देश के सभी स्तर के लोगों की जीवन शैली को ध्यान में रखते
हुये बजट में सभी के लिये कुछ न कुछ किया है और सबका साथ सबका विकास का
नारा चरितार्थ किया है। समाज के हर वर्ग का बजट में ध्यान रखा गया है।
उन्होंने इनकम टैक्स सीमा को 5 लाख तक एवं 1.5 लाख के लांग टर्म
इन्वेशमेंट को मिलाकर कुल 6.5 लाख तक छूट, महिलाओं को 40 हजार तक ब्याज
पर टी.डी.एस. में छूट, होम लोन पर 2 लाख तक के ब्याज पर छूट, गायों के
लिये राष्ट्रीय कामधेनु आयोग का गठन किया गया आदि निर्णयों का स्वागत
किया है। निवर्तमान महानगर अध्यक्ष मनोहर सिंह, महानगर महामंत्री त्रिलोक
सिंह अधिकारी, अंजनी श्रीवास्तव, पुष्कर शुक्ला, राम अवतार कनौजिया, मान
सिंह, विनोद बाजपेयी, उपाध्यक्ष अशोक तिवारी, आनंद द्विवेदी, सुनील यादव,
प्रमोद सिंह, सौरभ बाल्मीकि, नरेन्द्र सोनकर ने बजट की सराहना की।