द्रोण वालिया और स्नेहल माने सिंगल्स चैंपियन
यूपी के मान केसरवानी व आदर्श चौधरी ने जीता पुरूष डबल्स खिताब
लखनऊ। दूसरी वरीय उत्तराखंड के द्रोण वालिया और महाराष्ट्र की स्नेहल माने ने द्वितीय प्रोफेशनल टेनिस अकादमी आल इंडिया (पुरूष व महिला) रैंकिंग व प्राइजमनी टेनिस टूर्नामेंट में दमदार प्रदर्शन करते हुए क्रमशः पुरूष व महिला सिंगल्स खिताब जीत लिए।
अवध स्कूल गोमतीनगर स्थित प्रोफेशनल टेनिस अकादमी के कोर्ट पर आयोजित 50 हजार रूपए की इनामी राशि वाले इस टूर्नामेंट में पुरूष डबल्स का खिताब यूपी के मान केसरवानी व आदर्श चौधरी की जोड़ी ने जीता।
पुरूष सिंगल्स के फाइनल में दूसरी वरीय उत्तराखंड के द्रोण वालिया ने शीर्ष वरीय तेलंगाना के सिद्धार्थ पुनेला को तीन सेट तक खिंचे रोमांचक संघर्षपूर्ण मुकाबले में 7-6(4), 3-6, 6-2 से मात देकर खिताब जीता। पहला सेट टाइब्रेक में जीतने के बाद द्रोण दूसरा सेट गंवा बैठे। इसके बाद निर्णायक तीसरे सेट में द्रोण ने जीत दर्ज करते हुए खिताब अपने नाम किया।
महिला सिंगल्स के फाइनल में शीर्ष वरीय महाराष्ट्र की स्नेहल माने ने आंध्र प्रदेश की मुशरथ शेख को 6-4, 6-4 से हराकर खिताबी जीत दर्ज की।
पुरूष डबल्स का खिताब यूपी के मान केसरवानी व आदर्श चौधरी ने जीता। इस जोड़ी ने फाइनल में सिद्धार्थ पुनेला व अनुराग मिश्रा की जोड़ी को तीन सेट तक खिंचे रोमांचक मुकाबले में 6-2, 5-7, 10-8 से सुपर टाईब्रेक में मात दी। पहला सेट जीतने के बाद मान केसरवानी व आदर्श को दूसरे सेट में भी हार मिली। इसके बाद तीसरे सेट में एक-एक अंक के लिए हुए संघर्ष के बाद मान केसरवानी ने सुपर टाई ब्रेक में 10-8 से जीत दर्ज करते हुए खिताब अपने नाम किया।
समान समारोह में मुख्य अतिथि श्री विजय सिंह यादव (चेयरमैन, अवध स्कूल) और विशिष्ट अतिथि श्री ज्योति कौल (आइटा आब्जर्वर), आनंद कुमार (एनआरआई रत्न) ने पुरस्कार वितरित किए। इस अवसर पर टूर्नामेंट निदेशक प्रियंका शुक्ला और प्रोफेशनल टेनिस अकादमी के निदेशक और मुख्य कोच कमलेश शुक्ला भी मौजूद थे।