थरूर का एक और विवादित बयान
कहा–हिंदी-हिंदू और हिंदुत्व की विचारधारा देश को बांट रही है
नई दिल्ली: अपने बयानों को लेकर हमेशा चर्चा में रहने वाले कांग्रेस नेता शशि थरूर ने एकबार फिर विवादित बयान दिया है। शशि थरूर ने एक ट्वीट कर कहा कि हिंदी-हिंदू और हिंदुत्व की विचारधारा देश को बांट रही हैं। शशि थरूर ने आगे कहा कि हमें एकता की जरूरत है, एकरूपता की नहीं।
इससे पहले कांग्रेस नेता शशि थरूर ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कुंभ के दौरान संगम में डुबकी लगाते हुए तस्वीर शेयर करने के साथ भी एक विवादित ट्वीट किया था।
शशि थरूर के इस ट्वीट को लेकर भाजपा नेताओं ने उनकी खूब आलोचाना की थी। शशि थरूर के इस ट्वीट को लेकर पटना में मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के सामने शिकायत भी दर्ज कराइ गई थी।