ICC विश्वकप-2019: अभ्यास मैचों न्यूजीलैंड और बांग्लादेश से भिड़ेगा भारत
"आईसीसी ने जारी किया अभ्यास मैचों का कार्यक्रम"
दुबई: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद( आईसीसी) ने गुरुवार को इंग्लैंड की मेजबानी में आयोजित होने वाले आईसीसी क्रिकेट विश्वकप के लिए सभी टीमों के अभ्यास मैचों का ऐलान कर दिया है। सभी टीमों के पास विश्वकप से पहले इंग्लैंड की सरजमीं पर अपनी तैयारियों को परखने का ये अंतिम मौका होगा। विश्वकप जीत के सबसे बड़े दावेदारों में से एक मानी जा रही विराट कोहली की कप्तानी वाली भारतीय टीम को भी दो अभ्यास मैच खेलने का मौका मिलेगा।
विश्वकप में भारत 5 जून को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले जाने वाले पहले मैच से पहले न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के खिलाफ अभ्यास करेगी। टीम इंडिया का पहला अभ्यास मैच 25 मई को न्यूजीलैंड के खिलाफ कार्डिफ में और दूसरा अभ्यास मैच 28 मई को बांग्लादेश के खिलाफ कार्डिफ वेल्स स्टेडियम में खेलेगी। वहीं गत विजेता ऑस्ट्रेलिया अपना पहला अभ्यास मैच 25 मई को मेजबान इंग्लैंड के खिलाफ और दूसरा 27 मई को श्रीलंका के खिलाफ खेलेगी।