मौलाना अशहद रशीदी पाँचवीं बार बने जमीअतउलमा यूपी के प्रदेश अध्यक्ष
लखनऊ: मौलाना अशहद रशीदी आज पाँचवीं बार जमिअतउलमा उत्तर प्रदेश के निर्विरोध प्रदेश अध्यक्ष चुने गए, जमियत उलेमा उत्तर प्रदेश की कार्य कारणी का चुनाव आज सुन्नी इन्टर कालेज के सय्यदना सिद्दीक़ अकबर हाल में संपन्न हुआ| चुनाव के बाद उत्तर प्रदेश के सभी जनपदों से आऐ हुऐ प्रतिनिधियों को सम्बोधित करते हुऐ जमियत उलमा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना सय्यद अरशद मदनी ने कहा कि भारत का संविधान धर्मनिरपेक्ष एवं लोकतात्रिक है और यही विशेषता भारत को विश्व के अन्य देशों से अलग करती है| मौलाना मदनी ने कहा कि भारत के इस विशेषता को कुछ साम्प्रदायिक शक्तियां ख़त्म करना चाह रही है जिसकी रक्षा करना हर भारतीय का दायित्व है । पिछले दिनों संघ संचालक के बयान का वर्णन करते हुऐ मौलाना मदनी ने कहा कि आर एस एस भारत का सब से बड़ा संगठन है और उस के मुखिया ने अगर यह महसूस कर लिया कि भारत में मुसलमानों के बिना हिन्दू का अस्तित्व नहीं है तो में एैसे बयान का स्वागत करता हूं और हमें उम्मीद है कि संघ की सोच में यह परिर्वतन भारत के लिये शुभ शगुन है| मौलाना अरशद मदनी ने देश के गरीबों के प्रति चिंता व्यकत करते हुऐ कहा कि आज देश में अच्छी शिक्षा बहुत महगी हो गई है जिस के कारण गरीब का लड़का ऐसी शिक्षा से वंचित रह जाता है और सरकारी स्कूलों का छात्र इतना हतोत्साहित हो जाता है कि वह मैदान में उतरते डरता है| मौलाना मदनी ने कहा कि जमियत के लोगों की यह जिम्मेदारी है कि वह देश के प्रत्येक नागरिक को उसका उचित हक़ दिलाने के लिये लोकतान्त्रिक ढंग से कोशिश करें और देश में अमन व शांति का माहोल बनाने के लिये भाई चारा को बढावा दें और एक अच्छे समाज का र्निमाण करें ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता जमियत के अध्यक्ष मौलाना सय्यद अशहद रशीदी ने की तथा संचालन मौलाना याहया साहब अध्यापक मदरसा इमदादिया मुरादाबाद ने किया| मौलाना रैहान साहब अम्बेडकर नगर ने नात पाक व तराना प्रस्तुत किया ध्वजा रोहण प्रदेश अध्यक्ष सय्यद अशहद रशीदी साहब ने किया मोलाना अब्दुल जलील क़ासमी ने ऐजेेंडा व रिर्पोट पैश की जिसकी तस्दीक़ के हस्ताक्षर सदर मोहतरम ने किये मौलाना अब्दुल हादी साहब जनरल सेक्रेटरी जमियत उत्तर प्रदेश की तय्यार की गई रिपोर्ट मौलाना अब्दुल्लाह साहब क़ासमी ने प्रस्तुत की जिस को मौजूदा कार्य कारणी के सदस्यों ने प्रशंसा की हाजी मो0 फसीह सिद्दीकी़ साहब ने 2017-2018 का हिसाब प्रस्तुत किया जिसे कार्य कारणी ने मंजूरी देदी|
समस्त जिलों की मिम्बर शिप की रिपोर्ट मौलाना अब्दुल हादी साहब ने पेश की तथा बताया कि मिम्बर शिप 33 लाख हुई है जो कि पिछले वर्ष से 5 लाख अधिक है, चुनाव कार्य क्रम में प्रदेश के 65 जिलों से लगभग 2 हजार प्रति निधियों ने हिस्सा लिया|